सिंगर वरुण बहार (Varun Bahar) को भेजो कब्रिस्तान Bhejo Kabristan Song गाने के चलते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए बहार के तीन मिनट के इस गाने ने हिंसा भड़काने, अल्पसंख्यक समुदायों की भीड़ को बढ़वा देने और गाने के माध्यम से उकसाने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। देशभर में उनके खिलाफ कई एफआईआर (FIR) भी दर्ज की गईं है।
वरुण बहार (Varun Bahar Arrested) को तीन अन्य लोगों के साथ गोंडा के उनके गाँव बंदरहा से हज़रतगंज पुलिस थाने की पुलिस की टीम ने सुबह के समय हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वरुण के साथ विवादित गाने के गीतकार मुकेश पांडेय और संतोष यादव को भी गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने कहा कि बहार को सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ गाने अपलोड करने के आरोप में मनकापुर के बंदराह गांव से भोर में 3 बजे गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है उसे देर शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
वहीं, आजतक की एक खबरे के मुताबिक इस गाने को लेकर सिंगर वरुण बहार ने कहा था कि राम उनके खून में है। वह मरते दम तक जय श्रीराम बोलते रहेंगे, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाज बिल्कुल भी नहीं था कि इस गाने के वायरल होने से इस कदर मामला तूल पकड़ लेगा और उन्हें देश-विदेश से धमकियां मिलने लग जाएगी। इसी के चलते उन्हें वीडियो में दर्ज अपने दोनों मोइबल नंबर पिछले तीन दिनों से बंद करने पड़े हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब वरुण बहार ने ऐसा कोई गाना गाया हो। इससे पहले उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर ’44 के बदले 444′ और DJ बजाओ मोदी योगी की सरकार है जैसे कई गाने भी गाए हैं।