Teachers Day 2019: ये हैं आम्रपाली दुबे के बेस्ट टीचर्स, जिनसे भोजपुरी एक्ट्रेस ने सीखी लाइफ की हर बड़ी बातें

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने टीचर्स डे (Happy Teachers Day 2019) के मौके पर अपने उन गुरुओं का जिक्र किया है, जिन्होंने उन्हें लाइफ की हर पहलू की सीख दी। आम्रपाली दुबे उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की और दुनिया का बेस्ट टीचर बताया।

आम्रपाली दुबे अपने पापा और जीजा के साथ। (फोटोः इंस्टाग्राम)

आज टीचर्स डे (Teachers Day 2019)  है। इस मौके पर हर कोई अपने टीचर का जिक्र अपने सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं। कई अपने टीचर की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनके डांट का जिक्र रह हैं। ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कहा पीछे रहने वाली हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टीचर डे के मौके पर उन्होंने अपने उन गुरुओं का जिक्र किया है, जिन्होंने उन्हें लाइफ की हर पहलू की सीख दी। आम्रपाली दुबे उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की और दुनिया का बेस्ट टीचर बताया।

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,’मेरे पूरे परिवार को टीचर्स डे की शुभकामनाएं। आपने मुझे हमेशा पहले से बेहतर इंसान बनने की सीख दी। आपने मुझे संघर्ष करना सिखाया, अड़े रहना सिखाया, लगातार मेहनत करना सिखाया और जिसके बाद मैंने वो पाया, जो मैंने चाहा। आप सभी को प्यार। मां, पापा, दादी मां, दीदी, जीजा आप सभी दुनिया के बेस्ट टीचर्स हैं।’ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Hot Songs ) ने कई तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में वह अपनी मां, पापा, दादी, दीदी और जीजा के साथ है।

यहां देखिए आम्रपाली दुबे का इंस्टाग्राम पोस्ट-

शेयर किया अपनी अगली फिल्म शेर सिंह का फर्स्ट लुक

इसके अलावा, आम्रपाली दुबे ने अपनी आने वाली फिल्म की जानकारी भी दी है। यह फिल्म दुर्गा पूजा के मौके पर यानी नवरात्रों में रिलीज होगी। उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म का नाम शेर सिंह (Sher Singh Bhojpuri Film) है। इसमें भोजपुरी के पॉवरस्टार पवन सिंह (Pawan Sing New Film)  लीड रोल में  हैं और आम्रपाली दुबे उनके अपॉजिट हैं।  फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा,’इस दुर्गा पूजा में हम शेर सिंह के साथ आपके पास रहे हैं। अपना प्यार बनाए रखिएगा।’

यहां देखिए फिल्म शेर सिंह का पोस्टर-

आम्रपाली दुबे ने जब निरहुआ से पूछी नाराजगी की वजह, तो एक्ट्रेस पर चिल्ला पड़े दिनेश लाल यादव

यहा देखिए, पवन-अक्षरा सिंह विवाद पर आम्रपाली दुबे ने दिया चौंकाने वाला बयान

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।