समर सिंह का धमाकेदार गाने का टीज़र आया सामने, हरियाणवीं सिंगर रेणुका पंवार और कीर्ति वर्मा आ रही नजर …

भोजपुरी इंडस्ट्री में देसी स्टार कहे जाने वाले समर सिंह (Samar Singh) का नया गाना जल्द ही धमाल मचाने वाला हैं। इस बार समर सिंह (Samar Singh) भोजपुरी भाषा में नहीं बल्कि हिंदी भाषा में गाना लेकर आ रहे हैं वो भी हरियाणवी मिक्स। इस गाने हरियाणवी स्टार रेणुका पनवार और बिग बॉस फेम कीर्ति वर्मा के साथ ठुमका लगाने नजर आने वाली हैं। भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह अपने गांव के लिए खूब जाने जाते हैं। उनके गाने दर्शकों को काफी पसंद आते हैं।

समर सिंह का नया गाना :

फैंस समर सिंह (Samar Singh) के गाने का इंतजार बेसब्री से करते हैं। ऐसे में अब उनके अपकमिंग सॉन्ग का भी ऐलान फैंस के लिए ख़ुशख़बरी हैं। समर सिंह (Samar Singh) का नया गाना ‘काला काला चश्मा’ (Kala Kala Chashma) में वो हरियाणवीं स्टार रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के साथ नजर आएंगे। यह गाना 01 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। फ़िलहाल गाना का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करने के बाद गाने का टीजर भी आउट कर दिया गया है। तहलका मचाने आ रहा धमाकेदार यह वीडियो सांग समर सिंह (Samar Singh) ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर आउट किया गया है। इस गाने का वीडियो समर सिंह (Samar Singh) ऑफिशियल से रिलीज किया जाएगा। इससे पहले रेणुका पंवार ने पवन सिंह के साथ ‘जिंदगी’ (Pawan Singh Zindagi Song) गाया था, जिसे भोजपुरिया और हिंदी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

ये गाना रहा हिट :

समर सिंह (Samar Singh) के गाने की बात करे तो इससे पहले उनका भोजपुरी गाना ‘बाबा के इहे ब्रांड बा’ (Baba ke Ehe Brand ba) रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं, उनका गाना ‘भतार ओठलाली पs जियता’ भी हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे 20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये एक्टर का ट्रेंडिंग सॉन्ग भी रहा है। इस पर फैंस ने भरपूर प्यार लुटाया था।

 

एक्टर राघव नय्यर ने शेयर किया दिल छूने वाला पोस्ट, रानी चटर्जी को कर रहे डेट !

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.