Tohre Jawaniya Ke Kahar Song: तनुश्री की जवानी के दीवाने हुए अरविंद अकेला कल्लू, देखिए ये रोमांटिक गाना

भोजपुरी स्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू की अपकमिंग फिल्म दिल धक धक करे (Dil Dhak Dhak Kare) का नया सॉन्ग लॉन्च होते ही यूट्यूब पर छा गया है। इस सॉन्ग का नाम तोहरे जवनिया के कहर (Tohre Jawaniya Ke Kahar)है। इस सॉन्ग को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है।

अरविंद अकेला कल्लू और तनुश्री फिल्म दिल धक धक कर के सॉन्ग में। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी स्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू की अपकमिंग फिल्म दिल धक धक करे (Dil Dhak Dhak Kare) का नया सॉन्ग लॉन्च होते ही यूट्यूब पर छा गया है। कुछ ही घंटों के भीतर इसे हजारों लोग बार देखा जा चुका है। यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है। इस सॉन्ग का नाम तोहरे जवनिया के कहर (Tohre Jawaniya Ke Kahar)है। इस सॉन्ग को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है। इस सॉन्ग में अरविंद अकेला कल्लू और तनुश्री के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

तोहरे जवनिया के कहर सॉन्ग आज ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल से पब्लिश किया है, जिसे अब तक 41,584 बार देखा चुका है। इसके सॉन्ग के बोल श्याम देहाती ने लिखा है। इसका म्यूजकि कंपोज श्याम-आजाद ने कंपोज किया है। अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Song) की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस सॉन्ग से लगाया जा सकता है। कुछ ही घंटों में इसे हजारों बार देखा जा चुका है। सॉन्ग में तनुश्री का बोल्ड लुक भी नजर आ रहा है। हरे-भरे खेतों और नदी के बीच सूट सलवार में वह काफी खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं।

यहां देखिए अरविंद अकेल कल्लू और तनुश्री का ये भोजपुरी सॉन्ग-

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

फिल्म दिल धक धक करे (Dil Dhak Dhak Kare Trailer Launch) का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है। इस ट्रेलर को अबतक लाखों बार देखा जा चुका हैं। फिल्म में  अरविंद अकेला कल्लू के अपॉजिट तनुश्री और प्रियंका महाराज हैं। फिल्म के ट्रेलर में अरविंद अकेला कल्लू का शानदार एक्शन दिखाया गया है, जबकि इसका म्यूजिक और कहानी बहुत ही दमदार लग रहा है। फिल्म को मेराज खान ने डायरेक्ट किया है और बीएम राय-एसके वर्मा इसके प्रोड्यूसर हैं।

गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से होने से खफा हुए अरविंद अकेला कल्लू

यहां देखिए,भोजपुरी फिल्म दिल धक धक करे का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।