सावन का महीना आधा बीतने वाला है। इस दौरान भोजपुरी सॉन्ग की काफी धूम रही हैं और अब भी जारी है। आए दिन पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और प्रदीप पांडे चिंटू से बड़े स्टार के बोल बम सॉन्ग रिलीज हुए और लोगों की जुबां चढ़ें। इन बोल बम सॉन्ग पर शिवभक्त और कावड़ियां खुशी से नाच-गा रहे हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 5 बोल बम सॉन्ग के बारे में बता रहे हैं, जो जिनकी धूम मची हुई है।
सबसे पहले हम आपको बताते हैं इस रिलीज हुए सबसे पॉपुलर बोल बम सॉन्ग की, जिसे पवन सिंह (Pawan Singh) और सोना सिंह ने गाया है। गाने का नाम भोला जी नइहरे में रहे दी (Bhola Ji Naihare Me Rahe De) है। बड़े ही कम वक्त में इस बोल बम सॉन्ग ने यूट्यूब पर अच्छा परफॉर्म किया है। इस बोल बम सॉन्ग कड़े 26 लाख से ज्यादा यानी 2,612,668 व्यूज मिल जुके हैं।
भोजपुरी के सिंगर खेसारी लाल यादव के अब तक कई बोल बम सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं। उनका बोल बम सॉन्ग सावन में रजऊ ना अईले (Sawan Me Rajau Naa Aile) काफी पॉपुलर हुआ है । इसे आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है। इसका म्यूजिक आशिष वर्मा ने कंपोज किया है। इस गाने को अब तक 6 लाख से ज्यादा यानी 654,335 बार देखा जा चुका है।
भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह का नया बोल बम सॉन्ग रिलीज हुआ। इस सॉन्ग बोल बम सॉन्ग का नाम हमार जान भुखल बाड़ी (Hamar Jaan Bhukhal Badi) है। इस बोल बम सॉन्ग को अरुण बिहरी ने लिखा है जबकि छोटू रावत ने इसका म्यूजिक दिया है। इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा यानी 1,164,979 व्यूज मिल चुके हैं।
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का बोल बम सॉन्ग शिव जागत नाही (Shiv Jagat Nahi) इस बार काफी वायरल हुआ। हालांकि ये सॉन्ग पिछले साल का है। इसे पवन सिंह (Pawan Singh) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने गाया है। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तर 96 लाख से ज्यादा यानी 9,638,367 व्यूज मिल चुके हैं।
खेसारी लाल यादव का बोल बम सॉन्ग (Bol Bam Song) आगे चला जल मिली (Aage Chala Jal Mili) है। इसे खेसारी लाल यादव और स्नेह उपाध्याय ने गाया है। ये सॉन्ग 22 जुलाई हुआ और इसे 4 लाख से ज्यादा यानी 436,583 व्यूज मिल चुके हैं।
भोजपुरी एक्टर और सिंगर प्रदीप पांडे चिंटू ने पांडे जी का बेटा जल चढ़ाने आया है (Pandeji Ka Beta Jal Chadhane Aya Hai) बोल बम सॉन्ग (Bolm Bam Song) के जरिए अपनी शिवभक्ति दिखा रहे हैं। यह गाना देशी धुन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इसे अबतक 94,403 व्यूज मिल चुके हैं।