फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पिता और बेटे के रिश्ते की कहानी को अलग अंदाज मे किया प्रस्तुत

फिल्म मे प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवनी की केमेस्ट्री बेहद एट्रेकटिव नजर आ रही है।  फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' में प्रदीप पांडेय  चिंटू एक ऐसे लडके के किरदार में हैं, जिसे अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए अमेरिका जाना है। तो वहीं काजल राघवनी उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आयीं हैं, जो उन्हें उनके पिता की भावनाओं का कद्र करने के लिए प्रेरित करती है.

  |     |     |     |   Updated 
फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ का  ट्रेलर हुआ रिलीज, पिता और बेटे के रिश्ते की कहानी को अलग अंदाज मे किया प्रस्तुत

भोजपुरी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को डी आर जे रिकॉर्डस पर रिलीज हो गया है। इस फिल्म मे प्रदीप पांडेय चिंटू, सिजलिंग अभिनेत्री काजल राघवानी और यूट्यूब पर धूम मचाने वाली न्यूकमर श्वेता म्हरा और अनारा गुप्ता भी लीड रोल में नजर आने वाले है।

फिल्म मे प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवनी की केमेस्ट्री बेहद एट्रेकटिव नजर आ रही है।  फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में प्रदीप पांडेय  चिंटू एक ऐसे लडके के किरदार में हैं, जिसे अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए अमेरिका जाना है। तो वहीं काजल राघवनी उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आयीं हैं, जो उन्हें उनके पिता की भावनाओं का कद्र करने के लिए प्रेरित करती है. लेकिन क्लाइमेक्स में गोली का शिकार हो जाती है.

ट्रेलर की बात करें तो इस फिल्म मे एक्शन, रोमांस और इमोशन कुट –कुट कर भरा गया है। जिसे फिल्म का खूबसूरत गाना जस्टीफाई करता है. फिल्म में सभी कलाकार बेहद बेहतरीन अभीनय करते नजर आ रहे है। इस ट्रेलर के आउट होने का बाद लोगों पर इसका जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है और यह अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी होने लगा है। इस साल यह भोजपुरी की सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म होने वाली है, जिसमें एक पिता और उसके बेटे के रिश्ते की कहानी को अलग अंदाज में प्रस्तुत किया गया।

बता दे का इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक अनंजय रघुराज है। वही यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा प्रस्तुत रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी और श्वेता म्हरा के साथ चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता, अमित शुक्ला, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक एवं सूर्या द्वेवदी फिल्म में मुख्य भूमिका में मुख्य भूमिका में हैं.

संगीतकार छोटे बाबा व साजन मिश्रा हैं. डीओपी प्रकाश और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी हैं. गीत प्रेम सागर सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, छोटू यादव, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं। डीओपी प्रकाश हैं। एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता का है. फिल्म का रिलीज डेट भी जल्द ही जारी किया जायेगा

46 साल की उमर में सुष्मिता सेन का अपनी 3 शादियों को लेकर बड़ा खुलासा , बोली “भगवान ने बचा लिया ” !!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply