भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की तैयारी में था ये शख्स, लेकिन इस संगीन आरोप में रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

दिल्ली में एक ठगी मामला सामने आया है जहां आरोपी चिल्ड्रन बैंक के नोट का इस्तेमाल करके लोगों को चपत लगाया करते थे। आरोपी मोहम्मद शाहिद (Mohammad Shahid) भोजपुरी फिल्मों के लिए एक्टिंग की तैयारी करता था और हेमराज (Hemraj) हेयरस्टाइलिस्ट था।

दिल्ली में ठगी के आरोप में दो शख्स गिरफ्तार हुए हैं(फोटो:ट्विटर)

हर रोज ठगी (Thug Con Arrested In Delhi) के आप कई मामले देखते होंगे। अलग-अलग तरीकों से ठग भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते नजर आ जाएंगे। हाल ही में ठगी का एक ऐसा मामला देखा गया है जहां ठग चिल्ड्रन बैंक के नोट का इस्तेमाल करके लोगों को बेवकूफ बनाकर चपत लगाया करते थे। ये मामला दिल्ली का है और इन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में तीन लोगों का नाम आया है। इसमें मोहम्मद शाहिद (Mohammad Shahid) और हेमराज (Hemraj) नाम के दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि उनका तीसरा साथी सलमान अभी लापता है। इस ठगी का मास्टरमाइंड माना जाने वाला मोहम्मद शाहिद जामिया नगर में एक्टिंग स्कूल चलाता है और भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग करनी की तैयारी भी कर रहा है। वहीं, हेमराज इसी स्कूल में बतौर हेयरस्टाइलिस्ट काम करता है।

ऐसे ठगते थे मोहम्मद शाहिद और हेमराज

ये दोनों चिल्ड्रन बैंक लिखे नोट, जिसे बच्चे खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं उनकी मदद से लोगों को ठगने का काम करते थे। ये लोगों को इन पैसों को देकर बेवकूफ बनाते थे और उनसे असली पैसे ठग कर फरार हो जाते थे। अब तक इन लोगों ने कुल 6 वारदातों को अंजाम दिया था।

इस तरह मामला आया सामने

ये मामला पुलिस के सामने तब आया जब जुलाई में बदरपुर में टाइल्स का बिजनेस करने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई। इस शख्स के मुताबिक उनके पास कुछ लोग आए थे और कुछ पैसे देकर कहा था कि अगर वो इसे मार्केट में चला देंगे, तो इसकी आधी रकम उनकी हो जाएगी। करोबारी ने बताया कि उस वक्त ठगों ने जो पैसे दिए थे वो असली थे।

कारोबारी के पास ये ठग कुछ दिनों बाद फिर आए। शख्स ने उन नोटों को मार्केट में चला दिया था। ठगों ने कारोबारी से 3 तीन लाख के असली नोटों लिए और उसे बदले में 6 लाख रुपये दिए। लेकिन ये 6 लाख रुपये नकली थे और इन पर चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ था। घटना के बाद शख्स ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

सनी सिंह ने बताई भोजपुरी इंडस्ट्री की ये सच्चाई…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।