भोजपुरी फिल्म विनाशक का ट्रेलर रिलीज, दमदार एक्शन के साथ समाज की बुराइयों से लड़ते दिखे एक्टर समर सिंह

भोजपुरी फिल्म विनाशक का ट्रेलर (Vinashak Trailer Release) आज रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट का है। फिल्म में सिंगर और एक्टर समर सिंह और भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह लीड रोल में है। फिल्म के इस 4 मिनट के ट्रेलर में दमदार एक्शन, डायलॉग और ड्रामा दिखाया गया है।

भोजपुरी फिल्म विनाशक के सीन में एक्टर समर सिंह। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी फिल्म विनाशक का ट्रेलर आज रिलीज (Vinashak Trailer Release) हो गया है। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट का है। फिल्म में सिंगर और एक्टर समर सिंह और भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह लीड रोल में है। फिल्म के इस 4 मिनट के ट्रेलर में दमदार एक्शन, डायलॉग और ड्रामा दिखाया गया है। फिल्म में सॉन्ग भी काफी धांसू हैं, जिसे सुनने के बाद आपको बार-बार सुनने का मन करेगा।

फिल्म विनाशक (Vinashak) की शुरुआत एक्टर समर सिंह की दमदार एंट्री से होती है,जो समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ता है और लोगों को शांति का पाठ पढ़ा रहा है। वहीं, अंजना सिंह की एंट्री काफी इंटरेस्टिंग तरीके से होती है। फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी हैं। फिल्म में समर सिंह महादेव का किरदार निभा रहे हैं, जो उच्च जाति के नेता के खिलाफ चुनाव लड़ता है, लेकिन उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। वह नेता एक्टर और एक्टर के परिवार पर अत्याचार करता है। फिर भी महादेव हार नहीं मानता। फिल्म कुल मिलाकर इसी ताने बाने पर बनी हुई है।

फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का आइटम नंबर

फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक आइटम नंबर (Nirahu Amrapali Dubey Item Number) भी है। जोकि यकीनन सुपरहिट साबित होगा। आपको बता दे कि फिल्म को मिठाई लाल यादव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एक्टर समर सिंह ने बताया कि फिल्म की कहानी दो भाईयों के बीच बिगड़ते रिश्तों की कहानी है, जो दर्शकों को सच्‍चाई से रूबरू करवायेगा। यह फिल्‍म समाज के कई बुराईयों पर भी करारा प्रहार करती नजर आयेगी, बावजूद इसके दर्शकों को इंटरटेंमेंट का भरपूर डोज मिलने वाला है।

एक्टर समर सिंह ने जताई लोगों से उम्मीद

समर सिंह ने कहा, ‘फिल्‍म में मेरी भूमिका इन बुराईयों को दूर करने वाले शख्‍स की है, जिसके लिए मैंने बेहद मेहनत की है। इसलिए मुझे फिल्‍म से बड़ी उम्‍मीदें हैं। उन्‍होंने फिल्‍म में अंजना सिंह  (Anjana Singh) के  साथ काम करने को बेहतरीन अनुभव बताया और कहा कि सिनियर कलाकारों के साथ काम करने का फायदा है कि हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस फिल्‍म में भी अंजना सिंह से मुझे बेहद सपोर्ट और सीखने को मिला।’

यहां देखिए फिल्म विनाशक का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

View Comments (1)