भोजपुरी एक्टर विनय आनंद ने याद किया शादी का दिन, मामा गोविंदा संग तस्वीर शेयर कर लिखा ये प्यारा मैसेज

भोजपुरी एक्टर विनय आनंद (Vinay Anand Films ) ने अपनी शादी के दिन को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में न्यूली मेरिड कपल नेता विजय सिंह मोहिते पाटिल, कृपा शंकर, वसंत दावखरे और उनके अंकल गोविंदा के साथ है।

भोजपुरी एक्टर विनय आनंद। (फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के स्टार रहे विनय आनंद (Vinay Anand Bollywood Films) अब भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंन भोजपुरी सिनेमा कई सुपरहिट फिल्में दी। उन्होंने अपनी शादी की एल्बम से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। उनकी मां पुष्पा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बहन हैं और क्लासिकल सिंगर निर्मला देवी और अरुण कुमार आहुजा की बेटी हैं। आज सुबह विनय आनंद ने अपनी शादी के दिन को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में न्यूली मेरिड कपल नेता विजय सिंह मोहिते पाटिल, कृपा शंकर, वसंत दावखरे और उनके अंकल गोविंदा के साथ है।

विनय आनंद (Vinay Anand Instagram) ने अपनी पत्नी ज्योति को इतने साल साथ रहने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा,’अपनी शादी को याद कर रहा हूं। मेरी शादी 13 जुलाई को हुई थी। इस शादी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री विजय सिंह मोहिते, कृपा शंकर और वसंत दावखरे और मेरे अंकल गोविंदा (Actor Govinda) जैसी सेलिब्रिटीज और पॉलिटिशियन सहित मेरे वेलविशर्स शामिल हुए। मेरी डार्लिंग पत्नी ज्योति का मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद।’

यहां देखिए विनय आनंद का इंस्टाग्राम पोस्ट-

विनय आनंद ने किया इस बॉलीवुड डेब्यू

विनय आनंद (Vinay Anand Debut Film) ने साल 1999 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म लो में आगया से डेब्यू किया था, जिसमें फरीदा जलाल, प्रेम चोपड़ा, लक्ष्मीकांत बेंद्रे और मोहन जोशी लीड रोल में थे। इसके अलावा वह दिल ने फिर याद किया, सौतेला, जहां जाइगा हमें पाइगा और आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया में अहम किरदार निभाया। बॉलीवुड में ज्यादा पहचान नहीं मिलने की वजह से उन्होंने भोजपुरी सिनेमा का रुख किया और यहां उन्होंने लीड रोल में कई सफल फिल्में दी।

आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली की जोड़ी को देख भड़के गोविंदा, कहा- मुझे नफरत है ऐसे लोगों से

यहां देखिए गोविंदा ने सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में क्या कहा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।