Vishwakarma Jayanti Song: सिंगर मिठु मार्शल ने किया बाबा विश्वकर्मा का गुणगान, देखें ये भोजपुरी भक्ती सॉन्ग

त्योहार कोई भी हो बिना गानों के अधूरा है। ऐसे में भोजपुरी सिंगर कैसे पीछे रह सकते हैं। भोजपुरी के बहुत ही बेहतरीन सिंगर मिठू मार्शल (Mithu Marshal) का सॉन्ग जय हो बाबा विश्वकर्मा (Jai Ho Baba Vishwakarma) यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है।

विश्वकर्मा जयंती पर सुनिए सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग (फोटो- यूट्यूब)

आज देशभर में विश्वकर्मा जयंती (vishwakarma jayanti 2019) मनाई जा रही है। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है। साधारण भाषा में कहा जाए तो भगवन विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर भी कहा जाता है। खास बात यह है कि यह एक ऐसा पूजन है, जो सूर्य के पारगमन के आधार पर किया जाता है। इसलिए प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर के दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन अगर व्यापारी और कारोबारी विश्वकर्मा की पूजा करें तो बिजनेस में तरक्की जरूर मिलती है।

त्योहार कोई भी हो बिना गानों के अधूरा रहता है। ऐसे में भोजपुरी सिंगर कैसे पीछे रह सकते हैं। भोजपुरी के बहुत ही बेहतरीन सिंगर मिठू मार्शल (Mithu Marshal) का सॉन्ग जय हो बाबा विश्वकर्मा (Jai Ho Baba Vishwakarma) यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है। इस सॉन्ग में भगवन विश्वकर्मा की आराधना, विधिविधान और पूजा का महत्व बताया गया है।

यहां देखे मिठु मार्शल का सुपरहिट भोजपुरी भक्ति सॉन्ग… 

गाने के बोल कुछ इस तरह हैं कि बाबा विश्वकर्मा की सब पर कृपा है। घर घर विश्वकर्मा जी का आगमन हुआ है। भक्त बड़े ही भक्ति भाव से भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर रहे हैं। सॉन्ग के बोल कृष्णा कैचा (Krishana Kaicha) ने दिया है। म्यूजिक शिव मनमोही (Shiv Manmohi) ने दिया है। भक्त सॉन्ग को बहुत पसंद कर रहे हैं। यही वजह है की गाने को 500,229 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

विश्वकर्मा पूजा का महत्व

विश्वकर्मा जयंती सबसे ज्यादा देश में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, बिहार, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन भक्त अपने घर भगवन विश्वकर्मा मूर्ति की स्थापना करके आराधना करते हैं। माना जाता है कि इस दिन विश्वकर्मा जी की पूरे विधि विधान से पूजा करने से तरक्की में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती।

बताते चलें कि भगवान विश्वकर्मा ने द्वारिका, हस्तिनापुर, इंद्रपुरी, लंका पुष्पक विमान, स्वर्ग लोक, भगवान शंकर का त्रिशूल, यमराज कालदंड आदि वस्तुओं का निर्माण किया था। इसलिए विश्वकर्मा जी को पहला इंजीनियर कहा जाता है। इसलिए व्यापारी और कारोबारी खासकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं ।

वीडियो में देखिए रवि किशन ने कैसे मनाया गणेश चतुर्थी…

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।