भोजपुरी फिल्म बागी का नया सॉन्ग लॉन्च, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

भोजपुरी फिल्म बागी का व्हाट्सएप के मैसेज बनके धनिया (Whatsapp Ke Message Banke Dhaniya) का वीडियो म्यूजिक लॉन्च हो गया है। भोजपुरिया जवार इसे काफी पसंद कर रहा है। इसमें काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली।

बागी एक योद्धा का सीन में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी स्टारर फिल्म बागी- एक योद्धा का (Baaghi Ek Yoddha Bhojpuri Film) 5 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने इस फिल्म को मिल रहे प्यार पर खुशी जताई है। फिल्म का कहानी, एक्शन और म्यूजिक बहुत ही कमाल का है। फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी के साथ-साथ देशभक्ति की भी सीख देती है। फिल्म में खेसारी लाल यादव भारतीय सेना के एक जवान बने हैं।

बागी एक योद्धा रिलीज होने के बाद इसका नया वीडियो सॉन्ग लॉन्च हुआ है। इस वीडियो सॉन्ग का नाम व्हाट्सएप के मैसेज बनके धनिया (Whatsapp Ke Message Banke Dhaniya) है। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। इसमें काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। कुछ घंटों पहले लॉन्च हुआ, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद ने कंपोज किया है।

यहां देखिए काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की रोमांटिक केमिस्ट्री वाला ये गाना…

ऑडियो वर्जन को मिले 41 लाख से ज्यादा व्यूज

आपको बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले ही ये सॉन्गऑ ऑडियो वर्जन में रिलीज हुआ था, जिसे भोजपुरिया जवार ने काफी पसंद किया। ऑडियो वर्जन यूट्यूब पर 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये सॉन्ग लॉन्च होते ही इंटरनेट पर छा गया है। इसमें काजल राघवानी (Kajal Raghwani)  काफी बोल्ड और हॉट  नजर आ रही हैं। वह अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं।

काजल राघवानी-खेसारी लाल यादव का रिश्ता है खास

यहां देखिए खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच क्या है…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।