Bhojpuri News: यामिनी सिंह (Yamini Singh) भोजपुरी का जाना माना नाम है. वो इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अंदाज और बेबाकी के साथ अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में यामिनी सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोली है. उन्होंने खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का नंबर वन एक्टर बताया और साथ ही बताया कि कैसे उन्हें इस इंडस्ट्री में फिल्में मिली.
यामिनी सिंह ने की खेसारी लाल यादव का तारीफ
दरअसल, यामिनी सिंह (Yamini Singh Interview) ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में बताया कि भोजपुरी फिल्मों में उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से लोग बुलाते हैं और साथ ही उन्हें खेसारी 2 भी कहा जाता है. यामिनी की हाइट 5 फुट 11 इंच है, ऐसे में उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम नहीं मिलता था. सभी काम देने से उन्हें साफ मना कर देते थे, क्योंकि भोजपुरी फिल्मों में लंबे हीरो कम है. यामिनी सिंह ने बताया ऐसी स्थिति में सिर्फ खेसारीलाल ही थे, जिन्होंने यामिनी की मदद की थी. यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस ने कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर भड़के लोगों ने कहा- खुद प्लास्टिक..
उनके साथ करने पर कही ये बात
यामिनी सिंह ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बारे में बात करते हुए कहा- ‘जब वह खेसारी के साथ फिल्म में काम करने वाली थीं, तो उनके स्टारडम से वह काफी डरी हुई थीं, लेकिन जब खेसारी सेट पर आए तो उन्होंने सबसे पहले सभी को गले से लगाया. वह टेक्नीशियन को भी गले लगाए. ये चीजें मुझे काफी पसंद आई.
भोजपुरी फिल्मों को लेकर यामिनी सिंह का बयान
यामिनी ने आगे कहत हैं ‘भोजपुरी में एक्ट्रेस को काम मिलना भी मुश्किल है, क्योंकि यहां एक हीरो के साथ एक हीरोइन बंधी हुई है और ऐसे में अगर 10 एक्टर्स हैं और 100 एक्ट्रेसेज तो हीरोइनों को काम कैसे मिलेगा. यहां बड़े एक्टर्स प्रमोट करते हैं तो हीरोइनों को थोड़े ज्यादा पैसे भी मिल जाते हैं, नहीं तो यहां पैसे भी हीरोइनों को कम मिलते हैं.’यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री को अदालत में ‘माफी मांगने के लिए’ हाजिर होने का निर्देश, जज के खिलाफ की थी टिप्पणी
पवन सिंह के साथ काम करने पर बोली यामिनी सिंह
पवन सिंह (Pawan Singh) को यामिनी सिंह ने कहा ‘उनकी फिल्मों में हीरोइनों का काम नहीं होता, क्योंकि उनकी फिल्मों एक्शन और हीरो की कहानी के बाद हीरोइन के लिए कुछ करने को बचता ही नहीं. उन्होंने कहा कि पवन सिंह की फिल्मों में तीन-तीन हीरोइनें होती हैं, तो ऐसे में आपके पास करने को कुछ बचता ही नहीं है, हालांकि उन्होंने यह भी कही कि पवन सिंह अपने दम पर फिल्म चलाते हैं. यामिनी कहती हैं कि वह एक बार पवन सिंह से मिली थीं. उनके साथ एक फिल्म कर रही थीं, जो बंद हो गयी.
यह भी पढ़ें: Hina Khan: हिना खान को प्यार में मिला धोखा, हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाई फैंस की चिंता
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: