Exclusive Interview: पवन-अक्षरा सिंह विवाद पर बोलीं आम्रपाली दुबे- मेरे सामने उनके बीच कभी मारपीट नहीं हुई

पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का विवाद भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब आम्रपाली दुबे ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बहुत कुछ बोला है। आम्रपाली ने क्या कहा आइए जानते हैं।

पवन सिंह, अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का विवाद भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब आम्रपाली दुबे ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बहुत कुछ बोला है। आम्रपाली ने क्या कहा आइए जानते हैं।

सवाल : अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) के विवाद को किस प्रकार से देखती है?

आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) : जी,मुझे पूरा विश्वास है पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी जो गलत होगा उसे सजा जरूर मिलेगी | जहां तक मेरा मानना है सबसे बड़ी गलती उस म्यूजिक कंपनी की है जिसने अचानक से एक विश्वशनीय कलाकार के गाने को रद्द कर दिया | किसी के भी कहने पर ऐसे कैसे कर सकते है जो की बहुत गलत है |

सवाल : अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह ने मारपीट की इस मामले में कितनी सच्चाई है?

आम्रपाली दुबे : मेरे सामने पवन जी ने कभी किसी महिला के साथ ऐसा नहीं किया ,न ही मेरे साथ उन्होंने कभी ऐसा दुर्व्यवहार किया ,और न ही मेरे सामने अक्षरा के साथ किया,अगर उन्होंने ऐसा कुछ किया होता तो मेरे सामने उसके लिए में आवाज़ जरूर उठाती कि ये गलत है | न ही उन्होंने मेरे साथ या मेरे सामने किसी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया है |

सवाल : इस मामले में क्या आपकी बात अक्षरा से हुई?

आम्रपाली दुबे: जी नहीं मेने अभी तक इस मामले में कसी से भी बात नहीं की, कुछ ही दिनों पहले हमारी एक छोटी सी बात पर विवाद हो गई थी ,और इस वक्त में इस मामले में बात करके किसी के घाव को कुरेदना नहीं चाहती ,जैसे ही मामला थोड़ा ठंडा होगा में जल्द ही पवन और अक्षरा दोनों से बात करुँगी |

सवाल : जरुरत पड़ी तो क्या आम्रपाली दुबे अक्षरा के साथ खड़ी होंगी?

आम्रपाली दुबे : जी,जरुरत पड़ी तो में सच का साथ दूंगी | जब तक पुलिस मामले की तह तक नहीं जाती में किसी एक का साथ नहीं दे सकती| चार दीवारी में क्या हुआ किसी को उसकी कोई जानकारी नहीं ,क्या सच है किसी को नहीं पता ,किसी एक का पक्ष लेना गलत होगा, अंत में जो सच होगा मैं उसका साथ दूंगी|

सवाल : क्या चार दीवारी के बीच में ये मामला उठा है क्या चार दीवारी के बीच ही इस मामले को खत्म कर देना चाहिए?

आम्रपाली दुबे : अगर किसी का व्यक्तिगत मामला है तो उन्हें अपने व्यक्तिगत तौर पर निपटाना चाहिए ,लेकिन यहाँ किसी के प्रोफेशनल लाइफ को आहत किया गया है तो जाहिर सी बात है वो व्यक्ति अपनी आवाज उठाएगा उसके रोजी -रोटी के ज़रिये को रोका जा रहा है यहाँ तक की कई सोशल मिडिया के पोस्ट पर कई लोग पवन जी को दोषी ठहरा रहे है तो कई लोग अक्षरा को गाली दे रहे है ,जो की गलत है बिना किसी सबूत किसी को भद्दी गाली और दोष देना इतने बड़े सोशल प्लेटफार्म पर गलत है |

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें आम्रपाली दुबे ने पवन-अक्षरा विवाद में क्या कहा…

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।