एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः मां सोनी राजदान की फिल्म पर ये बोली आलिया भट्ट, कहा- मेरे मन में घूम रहे हैं कई सवाल!

जम्मू कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म नो फादर्स इन कश्मीर में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान में अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म को देखने के बाद आलिया भट्ट ने हिंदी रश से बातचीत में ये सब बातचीत की।

  |     |     |     |   Updated 
एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः मां सोनी राजदान की फिल्म पर ये बोली आलिया भट्ट, कहा- मेरे मन में घूम रहे हैं कई सवाल!
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और सोनी राजदान। (फोटोः ट्विटर)

फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म कश्मीर में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों के बाद वहां के हालातों को बयां करती है। वैसे फिल्म का आधार शिवम रैना और जारा बेव की कहानी पर केंद्रित है। जारा अपने पिता को ढूंढने लंदन से कश्मीर आती है और उसकी मुलाकात शिवम रैना से होती है। इसके बाद वह कश्मीर की समस्याओं से रुबरू होती हैं। फिल्म में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और कुलभूषण खरबंदास सहित दूसरे कलाकारों ने भी शानदार एक्टिंग की है। ‘कलंक’ एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मां की फिल्म देखकर कर कैसा लगा यहां और उन्हें क्या अनुभव हुआ? इसके बारे में उन्होंने हिंदी रश डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया। यहां जानिए उन्होंने क्या कहा…

सवालः आपको फिल्म कैसी लगी नो फादर्स इन कश्मीर देखकर?
आलिया भट्टः बहुत ही अच्छी लगी। बहुत ही हेवी फिल्म थी। मैं कुछ मिनटों तक मैं वापिस सीट पर बैठी थी। बहुत बुरा भी लगा जब मैं उठकर जा रही थी थियेटर से, मुझे ऐसा लगा कि हम उठ कर जा सकते हैं थियेटर से लेकिन वो वहां से, अपनी जिंदगी से उठकर नहीं जा सकते थे। मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा और बहुत सारे प्रश्न दिमाग में आए? बहुत ज्यादा रिलेवेंट फिल्म है। मैं काफी खुश हूं कि यह फिल्म रिलीज हो रही है, पहले इस पर बैन था। लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए।

सवालः इस कोई सोल्यूशन आप देना चाहती हैं? धारा 370 पर कुछ कहना है?
आलिया भट्टः मैं कोई सोल्यूशन नहीं दे सकती। क्योंकि मुझे इतनी नॉलेज नहीं है। मेरे पास कोई इमिडिएट चीज नहीं कहने के लिए। फिल्म में भी एक लाइन है कि तुम वहां थे ही नहीं, तो क्या पता होगा कि वहां क्या हो रहा है? मतलब यदि आप वहां पर नहीं तो आपको कुछ भी नहीं पता होगा की वहां क्या हो रहा है। हमारा गलती यह है कि लोग सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं और अपने विचार दिए जा रहे है, लेकिन वहां क्या हो रहा है किसी को कुछ पता ही नहीं है। इसलिए मैं इस पर बात करने से बचती हूं क्योंकि मेरे पास पूरी सूचनाएं नहीं है और वहां की पूरी सूचनाएं कभी भी किसी के पास नहीं आएगी।

फिल्म में कैसा है मां सोनी राजदान को रोल, इस पर आलिया भट्ट ने बताया…

आप अपना ऑपिनियन कैसे किसी पर थोप सकते हैं? लेकिन जैसा लोग फील करते हैं, वैसा नहीं होना चाहिए। किसी की भी जिंदगी ऐसी नहीं होनी चाहिए। जैसी की मेरी मां (सोनी राजदान) ने परफॉर्म भी किया था उस किरदार को। वह हैरान नहीं हुई कि ऐसा हो रहा है। उसका एक ब्लैंक चेहरा था। उसने मुझे बहुत परेशान किया था। खुद की जिंदगी को लेकर इस तरह का भी रिएक्शन हो तो थोड़ा सा गुस्सा दिलाने वाला है। बहुत सारे सवाल मन में घूम रहे हैं, जिसे मैं समझने की कोशिश कर रही हूं। बहुत ही पॉवरफुल फिल्म हैं। लोगों को जाकर देखनी चाहिए।

यहां देखिए सोनी राजदान का फिल्म नो फादर्स इन कश्मीर पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply