एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः ‘ये है मोहब्बतें’ के ऑफ एयर होने पर इमोशनल हुए एली गोनी, कहा- हमेशा चलता रहे ये शो

एली गोनी ज्याद ही शो खतरा,खतरा,खतरा में नजर आने वाले है, लेकिन उन्हें सीरियल ये है मोहब्बतें से पहचान मिली थी। एली गोनी रोमी भल्ला बनकर लोगों के दिलों पर छाएं। हिंदी रश डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने इस सीरियल के ऑफ एयर होने पर बात रखी।

हिंदी रश के साथ एली गोनी की खास बातचीत ( फोटो साभार - यूट्यूब)

इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में एक्टर एली गोनी नजर आ रहे हैं। इस शो के बाद जल्द ही वो खतरा खतरा खतरा शो में नजर आएंगे जिसको लेकर उन्होंने हिंदीरश.कॉम की संवाददाता श्रेय दूबे से खास बातचीत की। एली गोनी ने बताया कि उन्होंने ये शो करने की क्यों सोची। इसके साथ ही, उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल ये है मोहब्बतें के ऑफ एयर होने वाली खबरों पर भी खुलकर अपनी बात रखी। एली गोनी ने अपनी करियर की शुरुआत रियलिटी शो स्पिट्जविला के साथ की थी, लेकिन उन्हें सीरियल ये है मोहब्बतें से पहचान मिली। एली गोनी रोमी भल्ला बनकर लोगों के दिलों पर छाएं। साथ ही वो रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 के भी फाइनालिस्ट बन चुकें हैं।

हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में एली गोनी ने सबसे पहले अपने आने वाले शो खतरा, खतरा , खतरा को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरा्न उन्होंने अपनी और भारती सिंह की बॉन्डिंग के बारे में भी जिक्र किया। यहां देखिए उनके साथ किए गए इंटरव्यू के कुछ अंश…

सवाल: खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 के बाद अपने खतरा, खतरा, खतरा शो को करने के बारे में क्यों सोचा?

एली गोनी: इसके पीछे रीजन कुछ नहीं है। ये शो करना ही था क्योंकि जब मैंने इस शो का कॉन्सेप्ट सुना तो एक ही चीज मेरे दिमाग आई कि हां मुझे ये करना है। हर्ष ने बताया कि ऐसा-ऐसा करने वाला है। तो मैंने कहा आई एम इन। क्योंकि ऐसा कुछ नई चीज दोबारा करने को नहीं मिलेगी। मैं चाहता था कि कुछ नया करुं। क्योंकि मुझे कुछ क्या करने में मजा आता है।

सवाल: आपके दोस्त आपको ऐसा परिस्थिति में डाल देते है जिन्हें आप करना नहीं चाहते, लेकिन शो की वजह से आपको करना पड़ता है। जैसे की प्रैंक। तो इस पर आप क्या कहेंगे?

एली गोनी: देखिए शो का कॉन्सेप्ट ही ऐसा है। मुझे पहले ये चीज बोली गई थी कि शो में सब कुछ होगा। तो मैंने कहा ठीक है। क्योंकि मुझे कुछ अलग करने मैं मजा आता है और अलग करने का मजा ही कुछ और होता है। ये एक ऐसी चीज है जो शायद ही पहले कभी आई होगी या फिर आई थी। तो मुझे खुशी है कि मैं इस शो का हिस्सा हूं।

सवाल: अपने सभी साथियों में से किसी के साथ आपको काम करके ज्यादा अच्छा लगा?

एली गोनी: मुझे सभी के साथ काम करके अच्छा लगा। भारती के अलावा कॉमेडी में कोई अच्छा है ही नहीं। वो एक लाफ्टर क्वीन हैं। लिखने में हर्ष से अच्छा कोई नहीं है। हर कोई अपने-अपने काम में बेस्ट है जैसे विकास अपने में अच्छा है और रिद्धिमा अपने काम में। सब अलग-अलग लाइन के लोग हैं। कोई एक्टर है, कोई डायरेक्टर है, कोई कॉमेडियन है। तो हर कोई अपनी-अपनी लाइन में बेस्ट है। यहां हर लाइन के लोग आएं हुए है। यहां ऐसा नहीं है जहां सारे एक्टर साथ में है जो कि आमतौर पर होता है। इसलिए ये शो अलग है और इसमें मजा आता है।

सवाल: इस शो में किसी ने अपनी तरफ से कुछ एड किया?

एली गोनी: सब हमारा ही है। जो भी आप देखेंगी वो हमारे दिमाग का है कुछ भी स्क्रिप्ट से जुड़ा हुआ नहीं है। जो अंदर है दिमाग में वो बाहर आता है।

सवाल: खतरा,खतरा, खतरा शो में आपका पहला दिन कैसा रहा था? आपको क्या कुछ बताया गया था? कौन सा टास्क आपको दिया गया था?

एली गोनी: टास्क नहीं होते सही में। बस आपको कहा जाता है कि आपको वहां जाना है और आपसे कोई मिलेगा। बाकी सब वो लोग करते हैं। जब आप देखोगे शो तो पता लगेगा की क्या-क्या करते है ये लोग। कांपता है इंसान की क्या हो रहा है उसके साथ। आपको पानी पीने के लिए कहेंगे फिर बाद में पानी सिर पर डालने के लिए कहेंगे। जनता को तो पता है कि क्या हो रहा है लेकिन आपके सामने मौजूद इंसान को कुछ नहीं पता होगा। वो तो ये सोचेगा कि टीवी पर तो ये सहीं दिखाई देते हैं अब ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं? तो बहुत ही मजा आता है।

सवाल: किसी का ऐसा टास्क रहा जिसके देखकर आपको खूब हंसी आई और आपका कौन सा ऐसा टास्क था जिसे करने के दौरान आपको रोना आया?

एली गोनी: जी सबका। सबके टास्क ऐसे-ऐसे होते है जिसको करने में डर लगता है। फनी भी बहुत होता है। हमारे लिए उस समय वो टास्क बहुत फनी होती है लेकिन जो सामने वाला ये टास्क कर रहा होता है उस पर क्या बीत रही होती है वो बहुत मुश्किल हो जाता है। जब आप शो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये बिल्कुल ही अलग कॉनसेप्ट है।

सवाल: ये है मोहब्बतें ऑफ एयर होने की खबर सामने आ रही है? इस पर आपका क्या रिएक्शन है?

एली गोनी: इसके बारे में तो मैं बहुत टाइम से सुन रहा हूं। कि बोलते रहते है कि ऑफ एयर होने वाला है सीरियल। ये सीरियल बाकी शोज से काफी अच्छा कर रहा है। मेरी तो यहीं दुआ होगी कि ये शो हमेशा चलता रहे। लीड चेंज होते रहे, लेकिन ये है मोहब्बते चलता रहे। क्योंकि हर कोई अपनी लाइफ में अलग-अलग चीज कर रहा है, लेकिन इस शो की बुनियाद ही अलग है। रोहनिका इस शो में बड़ी हुई है। करण की शादी और दिव्यांका की शादी इस दौरान हुई है। वो शो चलता रहे वहीं सही है।

सवाल: नागिन 3 के बाद यदि आपको अलग सा रोल करना पड़े तो आप कौन सा रोल करना चाहेंगे?

एली गोनी: फिलहाल तो खतरों में जी रहे हैं। जितने खतरें फेस कर रहे हैं। अभी तो नॉन फिकशन कर रहे हैं। बाकी आगे देखते हैं कि क्या अच्छा लगता है।

यहां देखिए एली गोनी का पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।