अर्शी खान एक्सक्लूसिव: महिलाएं ही महिलाओं को कम समझती हैं, इमोशनली ब्लैकमेल हो जाती हैं शिल्पा शिंदे

अर्शी खान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 पर हिंदी रश डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में भारतीय महिलाओं को एक ऐसा सन्देश दिया है जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए| यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू

  |     |     |     |   Updated 
अर्शी खान एक्सक्लूसिव: महिलाएं ही महिलाओं को कम समझती हैं, इमोशनली ब्लैकमेल हो जाती हैं शिल्पा शिंदे
अर्शी खान (इंस्टाग्राम)

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है| इस मौके पर अर्शी खान ने हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए भारत की महिलाओं को एक ऐसा सन्देश दिया है जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए| साथ ही साथ शिल्पा शिंदे की तरह ही कांग्रेस ज्वाइन करने पर भी अर्शी खान ने ढ़ेर सारी बातें की| यहां देखिये अर्शी खान का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू-

सवाल : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप भारत की महिलाओं को क्या संदेश देना चाहेंगी?

अर्शी खान : भारत की महिलाएं ही भारत की महिलाओं को कम समझती हैं| मैंने देखा है कि वो किसी न किसी तरह से एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करती हैं| तो मुझे लगता है कि सभी औरतों को एक तरह से ही सोचना चाहिए| उन्हें अपने सोचने का तरीका बदलना चाहिए| क्योंकि मैंने देखा है कि औरत ही औरत को सपोर्ट नहीं करती तो प्लीज़ एक दूसरे को सपोर्ट कीजिये|

सवाल : एक औरत के तौर पर आपने कौन से सामाजिक धारणाओं को तोड़ा है?

अर्शी खान : मैंने जितनी बोल्डनेस दिखाई है| हालाँकि मैं जिस फैमिली से बिलोंग करती हूँ तो इस हिसाब से मैंने बहुत से रूल्स तोड़े हैं| जैसे बिकनी पहनना, ओपन रहना, अपने रिलेशनशिप्स के बारे में खुलकर बात करना| तो मैं बहुत ही प्रैक्टिकल हूँ|”

सवाल: आपने कहा था कि 4-5 साल बाद पॉलिटिक्स में आने वाली हैं तो अचानक इतनी जल्दी ये फैसला कैसे लिया?

अर्शी खान : उस वक़्त इतना सबकुछ डिसाइड नहीं किया था| क्योंकि हो सकता था कि मैं बीजेपी से भी ज्वाइन करूँ| मेरे लिए जरुरी ये था कि पार्टी में मुझे पद क्या मिल रहा है| बीजेपी से कोई पद नहीं मिला और कांग्रेस में मुझे वॉइस प्रेजिडेंट का ऑफर आया तो मैंने हाँ कर दिया|

सवाल: कांग्रेस में आने की खास वजह क्या रही? अक्सर लोगों का खासा झुकाव रूलिंग पार्टी की तरफ रहता है?

अर्शी खान : ऐसी कोई खास वजह नहीं है हम शुरू से ही कांग्रेस को सपोर्ट करते हैं तो मेरा इंट्रेस्ट कांग्रेस की तरफ था |

सवाल : शिल्पा शिंदे ने भी कांग्रेस ज्वाइन किया था ऐसे में अब आप दोनों की तुलना होगी तो इसे कैसे संभालेंगी?

अर्शी खान : तुलना की कोई बात ही नहीं है क्योंकि शिल्पा वैसे भी पॉलिटिक्स में जाना चाहती थी| लेकिन मेरा पॉलिटिक्स में जाने का इरादा नहीं था| मुझे वॉइस प्रेसिडेंट के लिए अप्रोच किया गया वरना मैं 4-5 साल के बाद ही आती|

सवाल: राहुल गाँधी या प्रियंका गाँधी? आपका फेवरेट नेता कौन है? अगर प्रियंका कांग्रेस में आती है तो…

अर्शी खान : डेफिनेटली प्रियंका गाँधी, क्योंकि प्रियंका गाँधी, बहुत ही इंटेलिजेंट हैं, मेच्योर हैं और बहुत ही अलग दिखती हैं| तो अगर राहुल गाँधी से तुलना की जाए तो मैं प्रियंका गाँधी को सपोर्ट करुँगी|

सवाल: महाराष्ट्र का सबसे बड़ा नेता आप किसे मानती हैं?

अर्शी खान: ना कांग्रेस और ना बीजेपी को मैं ठाकरे को सबसे बड़ा नेता मानती हूँ| क्योंकि शुरुआत से ही मैंने बालासाहब ठाकरे का नाम सुना है| जब मैं मुंबई में आयी थी तो उनकी डेथ हुई थी| पुरे मुंबई में जैसा मातम छाया था तो मैं उन्हें ही सबसे बड़ा मातम देखा मैंने|

सवाल : किन मामलों में आप शिल्पा शिंदे से बेहतर नेता बन सकती हैं?

अर्शी खान : मैं शिल्पा जी से कम्पेरिज़न नहीं करुँगी लेकिन हाँ, मैं बोलने में बहुत अच्छी हूँ, बोल्ड हूँ और आउटस्पोकन हूँ| लेकिन शिल्पा जी नहीं बोल पाती| उन्हें कोई भी इमोशनली ब्लैकमेल कर सकता है|

यहां देखिये अर्शी खान का ये पूरा इंटरव्यू-

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply