एक्सक्लूसिव: पुलवामा हमले पर शिल्पा शिंदे के बयान को अर्शी खान ने बताया गलत, कहा- देश पर बात आई तो…

शिल्पा शिंदे ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जो बयान दिया था उसपर उन्हें सोशल मीडिया पर बलात्कार की धमकी मिली थी| अब अर्शी खान ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है|

अर्शी खान (इंस्टाग्राम)

पुलवामा आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया इस पर अर्शी खान का नया बयान सामने आया है|हिंदी रश डॉट कॉम से बातचीत में अर्शी खान ने खुशी जताते हुए कहा, “बहुत अच्छा हुआ| पहले ही कई दिनों से सोशल मीडिया पर देख रही थी लोग कह रहे थे बदला लेना चाहिए| तो ज़ाहिर सी बात है कि जब उन्होंने हमला किया तो हमें भी अटैक करना पड़ा| हम थोड़े न चुप बैठ सकते थे| तो मेरे हिसाब से टेरर कैम्प में जो 200-300 लोग मारे गए हैं वो बहुत अच्छा है|

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर अर्शी खान का कहना था कि, “उस वक़्त उन्होंने जो बात कही थी वो सही नहीं थी| क्योंकि इंडिया में जितने लोग थे उस वक़्त अपसेट थे| क्योंकि हमारे जवान मारे गए थे| सभी ये सोच रहे थे कि ऐसा कैसे हो गया? तो उस वक़्त उन्हें ये स्टेटमेंट नहीं देना चाहिए था| वो बयान पाकिस्तान की तरफ ज्यादा चला गया | 40 और 60 का मामला हो गया| तो गलत गलत है|

शिल्पा शिंदे ने नवजोत को सपोर्ट किया तो उन्हें रेप की धमकी मिली थी| इसपर अवाम की चहेती अर्शी खान ने कहा , “मुझे अभी पता चला है इसके बारे में| अच्छा रेप की धमकी दी है? देखिये अगर देश की बात हो तो इससे ज्यादा ही हो सकता है| नवजोत सिंह सिद्धू का स्टेटमेंट किसी हद तक गलत था|

ऐसे जब देश में कई मुद्दे हो जाते हैं तो एक्टर्स को किस तरह से संभलकर रहना चाहिए ताकि वो किसी कंट्रोवर्सी में ना फंसे? अर्शी खान ने खान, आपकी फैन फॉलोविंग होती है तो लोग आपको मानते हैं तो मुझे लगता है कि आप जब बोलते हैं तो आपके अलावा बाकी लोग भी सुनते हैं तो मुझे लगता है उन्हें सोच समझकर और उस वक़्त को देखकर बात करनी चाहिए|

शिल्पा शिंदे इन्ही ट्रोल्स की वजह से सोशल मीडिया छोड़ चुकी हैं| ऐसे में आप उनके इस एक्शन पर क्या कहेंगी? “मुझे नहीं पता| शायद उसे अच्छा नहीं लग रहा होगा| पहले भी वो कहती थी कि वो जब भाभीजी में थी और बिग बॉस में थी तो उसकी कोई सोशल मीडिया नहीं थी| तो मुझे लगता है कि उसे जरुरत भी नहीं है|

 

यहां देखिए अर्शी खान का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।