सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस जब टीवी पर प्रसारित होता है तो छोटे बड़े सभी न्यूज़ चैनल की टीआरपी एक नंबर हो जाती है। इस शो को सलमान खान जब होस्ट करते हैं तो उनकी तारीफ़ हर कोई करता है। बिग बॉस का मंच और बिग बॉस के घर की डिजाइन भी चर्चे में होती है।
बिग बॉस 12 को इस बार एक जहाज (शिप) का आकार दिया गया था। ऐसे में अहम सवाल ये है कि बिग बॉस 13 का सेट कैसा होने वाला है। तो चलिए आपको मिलवाते हैं बिग बॉस का सेट डिजाइन करने वाले कलाकार उमंग कुमार से। इस वाल पर उमंग कुमार ने बताया कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।
हिन्दी रश डॉट कॉम ने जब उमंग कुमार से पूछा कि बिग बॉस 13 के सेट का नया डिजाइन कैसा होगा, तो उन्होंने कहा…
अभी बिग बॉस 13 के आने में बहुत देरी है। अभी तो मै बिग बॉस मराठी कर रहा हूँ। वैसे भी ब्रीफ उनकी तरफ से आता है। उसके पहले हम भी तैयारी कर ही लेते हैं। लेकिन डिजाइन के लिए क्या है कि हर दिन मेरा आइडिया चेंज होते रहता है। वनिता जो मेरी वाइफ है वो प्रोडक्शन डिजाइन करती है। उसका एक अलग आइडिया आ जाएगा। फिलहाल हम अपना पूरा ध्यान बिग बॉस मराठी पर लगा रहे हैं। उसके बाद ही बिग बॉस हिंदी के बारे में सोचेंगे।
आपको बता दें कि विवेक ओबेरॉय की अपकमिंग फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का निर्देशन भी उमंग कुमार ने ही किया है। मेरी कॉम, सरबजीत और भूमि जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी उमंग कुमार कर चुके हैं।
इस समय उमंग कुमार पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। हालांकि इस फिल्म की रिलीज दूसरी बार टली है। दरअसल बीजेपी विरोधी पार्टी इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दे रही। उनका आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म बीजेपी के समर्थन में बनाई गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी के लुक में विवेक ओबेरॉय का सोशल मीडिया पर उड़ा था मजाक…