Exclusive Interview: शाहिद कपूर ने बताया बुलेट पर क्यों जरूरी था कियारा को किस करना, इसलिए पिया देसी ठर्रा

कबीर सिंह (Kabir Singh) फिल्म का प्रमोशन करने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) पहुंचे थे हिंदी रश के शो अंग्रेजी मैडम देसी रिपोर्टर में जहां उन्होंने खोले फिल्म से जुड़े कई राज़ लेकिन इसमें एक ट्विस्ट था, आप खुद ही देख लीजिये

'कबीर सिंह' फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है। (फोटो- हिंदी रश)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) परदे पर एक साथ फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) में पहली बार नज़र आने वाले हैं| इस फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं जिसका दिल टूट गया है| फिल्म के गाने बेख़याली को लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं| लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है| इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी के बीच की केमेस्ट्री चर्चा का विषय बनी हुई है|

काफी समय बाद शाहिद कपूर एक लव स्टोरी के साथ ऑडिएंस के बीच आ रहे हैं| हाल में ही कबीर सिंह का प्रमोशन करने शाहिद कपूर हिंदी रश डॉट कॉम के शो अंग्रेजी मैडम देसी रिपोर्टर पर पहुंचे थे| जहां उन्होंने फिल्म में कबीर सिंह के किरदार पर कई खुलासे किये| शानदार एक्टर ने बताया कि कबीर को इस बात पर सबसे ज्यादा गुस्सा आता है क्योंकि उसका दिल टूट गया है| टूटे हुए दिल वालों को गुस्सा, फ्रस्टेशन बहुत आता है|

वहीँ दिलचस्प बात ये है कि शाहिद कपूर रियल लाइफ में सिगरेट या ड्रिंक नहीं करते लेकिन इस किरदार के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा| इसपर उनका कहना था, ” हां थैंकफुली फिल्म में मेरा वैसा एक ही शॉट था वरना मेरी हेल्थ ख़राब हो जाती|”

डॉक्टर होने के बावजूद इतना नशा करने पर शाहिद कपूर ने बताया कि, “वो डॉक्टर के तौर पर बहुत अच्छा है| वो तब कोई गड़बड़ नहीं करता है|” शाहिद कपूर ने बताया कि इस फिल्म से दर्शकों को क्या उम्मीद करनी चाहिए| उन्होंने कहा, “अभी फिल्म का प्रोमो चल रहा है लोग ट्रेलर देख रहे हैं तो कैरेक्टर का एटीट्यूड दिख रहा है ज्यादा लेकिन मुझे लगता है ये बहुत ही इमोशनल फिल्म है और दिल को छू जाने वाली कहानी है|” क्या आप कबीर सिंह को देखने के लिए एक्साइटेड हैं? कमेंट्स के ज़रिये हमें बताइये|

वीडियो में देखिए हिन्दी रश का मजेदार स्पेशल शो अंग्रेजी मैम, देसी रिपोर्टर…

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।