एक्सक्लूसिव: बातों ही बातों में करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर ने खोले एक दूसरे के राज

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर ने हिंदी रश डॉट कॉम के साथ खेला "बातों ही बातों में " का खेल जहाँ दोनों ने एक दूसरे से पूछे कई सवाल और किया एक दूसरे के बारे में कई बातों का खुलासा..यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर इन दिनों लव स्कूल सीज़न 4 की शूटिंग में बिज़ी हैं| ये दोनों ही कपल यूथ के बीच खासा जाना माना है| ऐसे में हमने करण और अनुषा को दिया हिंदी रश डॉट कॉम का पॉपुलर सेगमेंट “बातों ही बातों में” जहां उन्होंने एक दूसरे से पूछे कई सारे मज़ेदार सवाल और जवाब में कई सारी बातों का खुलासा हो गया| यहां पढ़ें ये मज़ेदार इंटरव्यू-

अनुषा : तुम्हे कब लगा था कि मैं अट्रैक्टिव हूँ?

करण: मिलने से पहले ही तू मुझे अट्रैक्टिव लगती थी|

करण: जब मैं दूसरी खूबसूरत लड़कियों से बात करता हूँ तो तुम्हे जलन होती है?

अनुषा: नहीं मुझे भी लगता है कि वो अट्रैक्टिव हैं| मैं भी उसे उतना ही देखती हूँ जितना कि वो उस लड़की को देखता है|

अनुषा: कौन ऐसा पहला इंसान था जिसे तुमपे पहले क्रश था?

करण: मुझे तुमपे पहले क्रश था|

करण: ऐसा कौन सा खाना है जिसे देखने के बाद तुम्हे मेरी याद आती है?

अनुषा: राजमा चावल, इडली सांभर, डोसा कभी कभी,अब किसी वजह से वो पानीपुरी खूब खा रहा है| और हाँ उसने कोको कोला पानी पूरी खाया|

अनुषा: ऐसी कौनसी चीज है जो मैं तुम्हारे लिए करती हूँ वो तुम्हे अच्छा लगता है?

करण: जब लव स्कूल के लम्बे शूट के बाद हम होटल आते हैं तो मेरे लिए बहुत मुश्किल होता है सोना क्योंकि मुझे इन्सोम्निया है लेकिन अनुषा मुझे कामनेस देती हैं और मैं सो जाता हूँ|

करण: तुम अपने कौनसे पैरेंट पर गयी हो?

अनुषा: मम्मी नहीं पापा भी, मैं खिचड़ी हूँ|

अनुषा: मेरा बेस्ट फिज़िकल फीचर क्या है?

करण: अनुषा की आँखें!

करण: क्या तुम्हे भरोसा है कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ|

अनुषा: कभी-कभी! (हँसते हुए) जब तुम शांत होते हो तो| क्योंकि जब मैं आपके आसपास होती हूँ तो आप शांत होते हो जो मेरी वजह से आता है तो मुझे इस बात पर भरोसा होता है|

अनुषा: ऐसी कौनसी चीज है जो मैंने आपके लिए की और वो आपकी पसंदीदा है?

करण: बहुत सी चीजें अनुषा ने की है मेरे लिए लेकिन अभी मुझे कुछ याद नहीं आ रहा है|

यहां देखिये पूरा इंटरव्यू- 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।