भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) से मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और रवि किशन (Ravi Kishan) बीजेपी पार्टी की तरफ से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इंडस्ट्री के दूसरे सुपरस्टार इन महारथियों का चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने मनोज तिवारी का चुनाव प्रचार बड़े ही जोरो शोरो से किया। ऐसे में खेसारी लाल यादव को लेकर सवाल ये उठ रहा था कि उन्होंने दिनेश लाल यादव, रवि किशन का चुनाव प्रचार क्यों नहीं किया।
खेसारी लाल यादव ने हिंदी रश डॉट कॉम (HindiRush.com) से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू करते हुए इस बात पर रौशनी डाली की वे रवि किशन और निरहुआ के लिए क्यों उनके लोकसभा क्षेत्र (Loksabha 2019) में नहीं पहुंचे। आइए पढ़ते हैं खेसारी लाल यादव का राजनिती पर जबरदस्त इंटरव्यू।
सवाल – आपने मनोज तिवारी का प्रचार किया। क्या आपने बीजेपी का समर्थन किया ?
खेसारी लाल यादव – देखिए मै एक कलाकार के लिए प्रचार करने दिल्ली गया था। मनोह भइया के लिए गया था ,मनोज भइया में बहुत कुछ किया है मेरा लिए। मै खाने कमाने आया था तो उन्ही के घर पर रुका था। वहीं से मैंने स्ट्रगल तक किया। जहाँ व्यक्तिगत रिलेशन आते हैं वहां पैसा कौड़ी नहीं देखा जाता। मुझे लगता है कि एक पूर्वांचल का बेटा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा। हमे उनका साथ देना चाहिए।
सवाल – आपने निरहुआ और रवि किशन का प्रचार क्यों नहीं किया ?
खेसारी लाल यादव – उन लोगों ने मुझे नहीं बुलाया। हो सकता है मै उनकी जरुरत नहीं हूं। रवि भइया का कोई कॉल नहीं आया मुझे। हाँ मुझे दिनेश भइया का कॉल आया था पर उस समय मेरी सभा मनोज भइया के लिए लग चुकी थी। मेरे और मनोज भइया के पोस्टर तक छप चुके थे। मैंने दिनेश भइया से बोला कि मै क्या करूँ, भइया बोले कि बाबू तब रहने दो आने को तुम नहीं आ पाओगे। तो जिसने भी बुलाया वहां मै गया। खुद से तो मै कहीं भी नहीं ना पहुंच सकता ना।
सवाल – आप ने चुनाव क्यों नहीं लड़ा, जबकि आपको कई राजनितीक पार्टियों से ऑफर भी थे ?
खेसारी लाल यादव – देखिए मैं अभी चुनाव लड़ना नहीं चाहता और ना ही राजनिती करने की इच्छा नहीं है मेरी। मै अभी पब्लिक के प्यार में हूं। आगे देखते हैं क्या होता है।
सवाल – यादव समाज के लोग आपसे नाराज हैं। उनका मानना है कि आपने बीजेपी का समर्थन किया है?
खेसारी लाल यादव – देखिए मै बीजेपी का नहीं मनोज तिवारी भइया का प्रचार करने गया था। वो एक अच्छे इंसान है और मेरा उनसे बहुत ही अच्छा रिलेशन हैं। अगर मेरे पिता कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो मैं उनका भी प्रचार करूंगा। देखिए जातिवाद की लड़ाई में हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि उम्मीदवार कैसा है। हमें अपने हिसाब से लोगों को चुनना चाहिए। जहां तक लालूजी और यादव समाज की बात है तो बता दूँ कि मैं उनके परिवार का बेटा हूं। मैं लालू जी का बेटा हूं और तेजस्वी का भाई हूं। लालू जी ने मुझे नहीं बनाया मेरी जनता ने मुझे बनाया। लेकिन लालू जी प्यार हमेशा ही मेरे साथ रहेगा।
सवाल – आप क्या चाहते हैं कि देश का पीएम किसे बनना चाहिए?
खेसारी लाल यादव – देखिए देश की डिमांड मोदी जी हैं। लहर भी उन्ही की चल रही है। इसलिए मेरे हिसाब से मोदी जी को देश का पीएम बनना चाहिए और बिहार में तेजस्वी को सीएम बनना चाहिए।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें रानी चटर्जी का जिम करते हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू