भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी बिंदास बातों के लिए जाने जाते हैं। इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा मुकाम भले ही खेसारी यादव हासिल कर चुके हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कई ताने भी सुनने को मिले। खेसारी लाल यादव ने हिंदी रश डॉट कॉम (HindiRush.com) से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया कि शुरुवाती दिनों में उन्हें लोग नामर्द कहकर बुलाते थे। पढ़िए खेसारी लाल यादव एक्सक्लूसिव।
सवाल – शानदार आवाज के मालिक तो आप हैं ही लेकिन बड़ी ही जबरदस्त बॉडी भी बना रखी है ?
खेसारी लाल यादव – देखिए अपनी इमेज से दूर होना एक बहुत ही मुश्किल भरा काम है। जब मैं इंडस्ट्री में आया था तो मैं एक गाने में लड़की बना था। तो पूरी इंडस्ट्री मुझे नकारने लगी कि ये मर्द नहीं है ये तो औरत है। ऐसे लोग हीरो नहीं बन सकते पर जिसके ऊपर जनता का प्यार हो वो कुछ भी कर सकता है। इसलिए मैंने अपने में बदलाव लाया। वैसे भगवान विष्णु को भी तो लेडिस बनाना पड़ा था जब भष्मासुर शंकर भगवान का पीछा कर रहा था। लेडिस बनना मेरी कला थी। स्क्रिप्ट की डिमांड थी इसलिए मैं लेडिस बना।
सवाल – कितने घंटे जिम करते हैं आप ?
खेसारी लाल यादव – ऐसा है। पिछले तीन महीनो से मैं जिम नहीं जा पा रहा हूं। क्यूंकि बहुत सारा काम पेंडिंग पड़ा हुआ है। लेकिन अब टाइम निकालकर मैं जिम जाऊंगा ही।
सवाल – भोजपुरी इंडस्ट्री में बॉडी दिखाने की प्रथा किसने शुरू की। आपने या पवन सिंह (Pawan Singh) ने ?
खेसारी लाल यादव – पवन जी पहले से ही फिट हैं। रवि भइया भी पहले से ही फिट हैं। मै तो बहुत बाद में आया। जाहिर है ये लोग पहले आए हैं तो इन लोगों ने ही बहुत सा बदलाव लाया होगा। हां, जहां तक एक्सपोज की बात है तो वो मैंने किया। दरअसल शुरू से ही मेरा पेट नहीं है। इसलिए ज्यादातर मैं पेट का ही एक्सरसाइज करता हूं। बाकी पवन भइया और रवि किशन भइया मेरे बड़े भाई हैं।
सवाल – आपको लेकर हमेशा ही ये खबर चलती है कि आपका पवन सिंह और निरहुआ से कोल्ड वार चलता रहता है?
खेसारी लाल यादव – देखिए ऐसा नहीं है। दिनेश भइया मेरे फंक्शन में नहीं पहुंच पाते हैं। वो इलसिए क्योंकि उनकी शूटिंग चल रही होती है। शूटिंग छोड़कर आना सही नहीं है क्यूंकि किसी का चार- पांच लाख का नुकसान हो सकता है। हमें जब भी मौक़ा मिलता है हम एक दूसरे के फंक्शन में जाते हैं। अभी आम्रपाली दुबे के बर्थडे में मै गया था। दरअसल निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म की शूटिंग उस समय सिलवासा में चल रही थी और मेरी भी शूटिंग सिलवासा में ही थी। इसलिए मैं चला गया।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव ने क्यों नहीं किया निरहुआ और रवि किशन का प्रचार