एक्सक्लूसिव: निमकी मुखिया के इस सीन में भूमिका गुरुंग ने लिए थे 9 टेक्स, पढ़ें ये मज़ेदार वाकया

निमकी मुखिया की एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने बताया कि इस शो में उनका फेवरेट एपिसोड कौनसा है? यही नहीं हिंदी रश डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस शो से जुड़ी कई खास बातें शेयर की| यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू

भूमिका गुरुंग (हिंदीरश)

निमकी मुखिया की लीड एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने हाल में ही हिंदी रश को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस सीरियल से जुड़ी अपनी कई यादों को शेयर किया| साथ ही साथ ये भी बताया कि इस सीरियल में उनका अबतक का फेवरेट एपिसोड  कौनसा है? यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू-

सवाल : निमकी मुखिया ने 500 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं तो क्या आपको ऐसा लगा था कि ये सफर इतना लंबा होगा?

भूमिका गुरुंग: कहीं न कहीं हमें पता था हालाँकि हम ओवरकॉन्फिडेंट नहीं थे| हमारे शो का जो कंटेंट है वो बाकी सारे सीरियल्स से अलग है| हालाँकि सबसे ज्यादा सरप्राइज़िंग बात ये थी कि हमने इतनी जल्दी 500 एपिसोड्स पूरे कर लिए पता ही नहीं चला| ऐसा लगता है अभी एक साल पहले या एक महीने पहले ही हमने शुरू किया था|

सवाल : घंटों काम करने के लिए मोटिवेशन कैसे मिलती है?

भूमिका गुरुंग: एक ही काम रोज़ करना थोड़ा नीरस हो जाता है जाता है क्योंकि आप एक ही चीज रोज़ करते हो| तो ये इंसानी फितरत है कि लोग एक ही चीज से बोर हो जाता है लेकिन निमकी का किरदार बहुत ही चैलेंजिंग है और इसके बहुत से शेड्स हैं | ये सिर्फ कोई शर्मीली या दबंग लड़की ही नहीं है बल्कि इसके अलग-अलग शेड्स हैं| इसके अलावा हर दिन जो सीन्स हमें मिलते हैं उसमें कई सारे लेयर्स होते हैं| एक सीन अगर सैड नोट पर स्टार्ट होता है तो हैपी नोट पर खत्म होता है| हमारे जितने भी कैरेक्टर्स हैं वो बहुत ही एक्साइटिंग हैं| उसकी वजह से सभी काम करने को लेकर खुश हैं|

सवाल : निमकी मुखिया से आपका फेवरेट सीन कौनसा है ?

भूमिका गुरुंग: मेरा फेवरेट एपिसोड है मेरा इंड्रोडक्शन| मैंने कल रात को ही बैठकर फर्स्ट एपिसोड देखा | क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि मेरे अंदर कितने चेंजेस आये हैं|

सवाल : निमकी के किरदार से आपको क्या – क्या सिखने को मिला ?

भूमिका गुरुंग: मैंने ये सीखा है कि हमेशा पॉज़िटिव रहे| चाहें जो भी सिचुएशन हो आप हमेशा मुस्कुराते रहे| आगे क्या होगा ये पता नहीं है लेकिन आपको हमेशा पॉज़िटिव सोचना चाहिए|

निमकी मुखिया में कौन सा ऐसा सीन था जिसे आपने कई टेक्स में पूरा किया हो?

भूमिका गुरुंग: हाँ! एक ऐसा सीन था| लेकिन ये परेशानी सिर्फ मुझे शुरुआत में हुई| वो सिन था जहाँ अभिमन्यु का इंट्रोडक्शन होता है| वो गाँव में पहली बार आते हैं और मैं उन्हें बेवकूफ बनाकर उनसे लिफ्ट लेती हूँ | वहां पर कई शब्द यूज़ करना था जैसे बाएं और दाएं| मैं हिंदी में थोड़ा कन्फ्यूज़ हो जाती हूँ| कि दायां कौनसा है और बायां कौन सा है? तो मुझसे कई फंबल हो रहे थे , मुझसे कई गलतियां हो रही थी| मैंने देखा लोगों ने अपने सर पकड़ लिए थे| आउटडोर शूट था लोगों को गर्मी लग रही थी और मेरे वजह से 9 टेक्स हो गए थे|

यहां देखिये आज की खास खबरें 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।