एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: निरहुआ, रवि किशन और उर्मिला मांतोडकर के चुनावी सफर पर संभावना सेठ का बड़ा बयान

अभिनेत्री संभावना सेठ ने हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए आकलन लगाया है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन और उर्मिला मांतोडकर में से लोकसभा चुनाव कौन जीतेगा और लोकसभा 2019 के चुनाव में किस पार्टी की लहर है।

  |     |     |     |   Updated 
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: निरहुआ, रवि किशन और उर्मिला मांतोडकर के चुनावी सफर पर संभावना सेठ का बड़ा बयान
दिनेश लाल यादव, रवि किशन और संभावना सेठ की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

अपनी बिंदास बातों के लिए फेमस संभावना सेठ पहुँची हुईं थीं द डांस वीक कॉम्पटीशन में। संभावना को इस शो में जज करने के लिए बुलाया गया था। हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए संभावना सेठ ने बताया कि दिनेश लाल यादव उस काबिल हैं या नहीं कि चुनाव जीत सकें। संभावना ने रवि किशन और उर्मिला मांतोडकर के बारे में भी बात की। पढ़ें संभावना का इंटरव्यू।

सवाल – आपके दोस्त दिनेश लाल यादव चुनाव लड़ रहें हैं। क्या कुछ कहना चाहेंगी ?

संभावना सेठ – दिनेश के लिए मै क्या बोलूं। वो अच्छे हैं। दोस्त तो नहीं बोल सकती क्योंकि वो अब बहुत बड़े बन गए हैं। दिनेश के बारे में एक बात बता दूँ कि वो कितने भी हाइट पर क्यों ना चले जाएं धरती से जुड़े रहेंगे। वो एक जमीन से जुड़े इंसान हैं इसलिए उनके साथ हमेशा अच्छा ही होना है। मुझे लगता है कि वे जो भी करते हैं मन से करते हैं।

सवाल – लेकिन क्या लगता आपको? क्या निरहुआ चुनाव जीत पाएंगे ?

संभावना सेठ – बहुत बड़ी टक्कर है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुत सारा काम किया है आजमगढ़ में कोई कमी नहीं छोड़ी है। मैंने उनके लिए सैफई महोत्सव किया है। मै उन्हें करीब से जानती हूँ। आजमगढ़ की सड़के देखे। वहां फॉरेन स्टाइल वाला काम हुआ है। तो अखिलेश जी ने बहुत कुछ किया है। ऐसे में अगर निरहुआ उनके सामने चुनाव लड़ रहे हैं तो टक्कर तो ज़ोरो की होगी। मजा भी तो तब ही आएगा ना। मजबूत के साथ ना लड़ो तो मजा ही क्या है। दिनेश जी के साथ अच्छा ही होना है।

सवाल – रवि किशन को लेकर क्या कहेंगी ? उनकी जीत पक्की है या नहीं ?

संभावना सेठ – ये सब दोस्त हैं मेरे। दोस्तों से आप अच्छा ही चाहते हो। लड़ाइयां भी कई बार हुई हैं मेरी। लेकिन जब भी बात चुनाव की होगी तो मै चाहूंगी कि रवि और निरहुआ जीते ही।

सवाल – उर्मिला मांतोडकर को लेकर लोग कहते हैं कि इन्हे भाषण देना नहीं आता ?

संभावना सेठ – उर्मीला जी को हमने एक अभिनेत्री के तौर पर हमेशा ही पसंद किया है। एक डांसर के तौर पर मेरी वे फेवरेट हैं लेकिन राजनीति में वो कैसा करेंगी ये मै नहीं बता सकती। कोई अगर एक कदम आगे बढ़ाता है तो आपको उसे सपोर्ट करना चाहिए। आपको बोलना नहीं आता तो आप राजनीति नहीं कर सकते, ये बात अलग है।

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें संभावना सेठ के बिंदास बोल… 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: धर्मेंद्र दुबे

मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।

dharmendra.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply