सलमान खान (Salman Khan) की भारत (Bharat) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोजाना ही कमाल कर रही है। भारत फिल्म की सफलता का श्रेय सलमान खान के साथ साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), दिशा पटानी (Disha Patani), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) सहित बाकी किरदारों को भी जाता है। हिंदी रश डॉट कॉम से बात करते हुए सुनील ग्रोवर ने फिल्म से जुड़ी बहुत सारी जानकारी हमें दी। सुनील ग्रोवर ने उन ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है जो भारत फिल्म के टाइटल नाम पर उंगलियां उठा रहे थे।
सुनील ग्रोवर कहते हैं – देखिए हम इस देश के निवासी हैं। इस देश का नाम हम नहीं इस्तेमाल करेंगे तो और कौन करेगा। कम चांसेस है कि सोमालिया वाले बनाए भारत नाम की फिल्म। तो भारत ही बनाएगा भारत नाम की फिल्म।
सुनील ग्रोवर ने वैसे बहुत ही सही बात की है। भारत फिल्म अगर आपने देखी होगी तो आपको मालुम होगा कि भारत टाइटल नाम का पूरा ख्याल रखा गया है। बहुत बेहतरीन ढ़ंग से इस फिल्म का निर्माण किया गया है। यही वजह है कि कमाई के मामले में ये फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम कर रही है।
बता दें कि भारत फिल्म में सुनील ग्रोवर ने सलमान खान के बचपन के दोस्त का किरदार निभाया है जिनका नाम फिल्म में विलायती होता है। आइए अब आपको फिल्म की कहानी से रूबरू करवाते हैं। भारत फ़िल्म की कहानी भारत नाम के बूढ़े सलमान खान से शुरू होती है जिसके पास हिंद नामक एक राशन की दुकान होती है जिसे वो बेचना नहीं चाहता। राशन की दुकान यानि रोज़ी रोटी जिससे सलमान अपने परिवार का पेट पालते हैं ।
सलमान अपना जन्मदिन मनाते हुए अपनी ज़िंदगी के उतार चढ़ाव की कहानी अपने पोते पोती को सुनाते हैं । रोज़ी रोटी के चक्कर में पाकिस्तान से भारत, भारत से अरब, अरब से माल्टा का सफ़र सलमान को करना पड़ता है । सलमान के इस लम्बे सफ़र में उनकी लाइफ़ में जैकी श्रॉफ़, सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी, कटरीना कैफ़ जैसे किरदारों की एंट्री होती है। फ़िल्मी स्क्रीन पर पहली बार सलमान के सात अलग अलग अवतार दिखाए गए हैं, जिन्हें देखने के लिए आपको फ़िल्म देखने जाना चाहिए।
EXCLUSIVE: सुनील ग्रोवर ने बताया ऐसे मिली थी अजय देवगन की फिल्म प्यार तो होना ही था, दिलचस्प किस्सा
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें सुनील ग्रोवर ने सलमान खान की तारीफ़ में क्या कहा ?