आज पूरे देश भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में हमारा हिंदी रश कैसे पीछे रहे। हमने भी समाज को बेहतर बनाने में योगदान देने वाली कुछ फीमेल सेलिब्रिटियों से बातचीत की। उन्हीं में से एक रहीं बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट और सिंगर जसलीन मथारू। जी हां, हिंदी रश डॉट कॉम की संवादादता श्रेय दूबे से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जसलीन मथारु ने बताया कि एक महिला अपनी लाइफ में क्या-क्या कर सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करने वाली कई ऐसी बातें कहीं , जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव के रिश्ते को लेकर भी बात रखी। यहां देखिए जसलीन मथारू का पूरा इंटरव्यू:
सवाल: बहुत सारी लड़िकयों होती है जो सिंगर बनना चाहती है, एक्ट्रेस बनना चहती है, लेकिन उनके पेरेंट्स उन्हें इसमें सपोर्ट नहीं करते? तो क्या आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ?
जसलीन मथारु: मेरे पेरेंट्स ने मुझे काफी सपोर्ट किया है। मुझे कभी इस तरह की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। क्योंकि मेरे डैड भी फिल्म इंडस्ट्री से थे, वो एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रहे। तो मुझे उस तरह की परेशानी कभी कपड़ों को लेकर भी नहीं हुई। मैं जब 11 साल की हुई तो मेरे डैड को पता लगा कि मुझे गाना सीखना है या फिर डांस सीखना है। तो उस वक्त उन्होंने मुझे तुरंत ट्रेनिंग पर लगा दिया। मुझे किसी भी तरह की आगे जाकर कमी न हो उसका ध्यान उन्होंने रखा । उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया है। आज भी ऐसी कई लड़कियों और लड़के भी हैं जो अपने पेरेंट्स को ये नहीं बता पाते कि उन्हें क्या करना है। जब आपको परिवार का सपोर्ट नहीं मिलता तो आप दब जाते है। लेकिन मुझे ऐसी कोई परेशानी नहीं आई। ऐसे में मैं काफी लक्की रही हूं।
सवाल: आपका क्या लगता है लड़कियों के लिए सही में मुश्किल होता है इंडस्ट्री में आना और इसको लेकर अपनी फैमिलीको मनाना? साथ ही खुद को साबित करना?
जसलीन मथारु: देखिए वो तो लड़की पर भी निर्भर करता है। यदि लड़की स्ट्रांग है और उसे पता है कि क्या करना है तो आपके साथ कोई कुछ गलत या बदतमीजी नहीं कर सकता। यदि आप कमजोर बनकर काम मांगने जाते है तो सामने वाला आपको और दबाने की कोशिश करेगा। लेकिन यदि आप लोगों को ये दिखा रही हैं कि बॉस में बहुत स्ट्रांग लड़की हूं और मुझसे कोई बदतमीजी से बात न करें। वरना जवाब दे दूंगी। तो इस एडिट्यूट के चलते मुझे नहीं लगता कि कोई आपके साथ बदतमीजी कर सकता है।
सवाल: कपड़ों को लेकर बात करें तो लड़कियों को हमेशा उनके कपड़ो से जज किया जाता है। तो ऐसा करने वालों के बारे में आप क्या कहेंगी?
जसलीन मथारु: बहुत ही गलत है ये। मुझे जो कुछ भी पहनना होता है मैं पहनती हूं। मुझसे कई लोग पूछते है कि आपकी फैमली को अजीब नहीं लगता जब आप ऐसे कपड़े पहनती है और आप काफी बोल्ड हो। यहां तक की एक लड़के ने मुझे कहा था कि मैं ऐसे कपड़े न पहना करूं। मुझे कॉलेज में भी मेरे दोस्त कपडो़ं को लेकर बोलते थे। तो मैं हमेशा यही कहती हूं कि मेरे डैड ने मुझे नहीं रोका तो आपको कौन होते है ये बोलने वाले। इस तरह से कपड़ों को लेकर कौन जज करता है। कई लोगों की सोच काफी आगे बढ गई है, लेकिन मुझे लगता है कि 10 पर्सेनट लोग ऐसे हैं जिनकी सोच अभी भी पुरानी है।
सवाल: आप ट्रोलर्स पर कितना ध्यान देती है। क्या आप उनके कमेंट्स पढ़ती हैं?
जसलीन मथारु: सबसे पहले मैं बताऊंगी कि मुझे 85 पर्सेंट लोग पसंद करते हैं, लेकिन कुछ 10 से 15 पर्सेंट ऐेसे लोग हैं अभी भी जो मेरे बारे में बुरा ही लिखना जानते हैं। उनका काम सिर्फ यहींहोता है कि आज में ऑफिस से जाऊंगा और जसलीन या फिर किसी सेलिब्रेटी के अकाउंट पर जाकर उल्टा सीधा लिखूंगा। पता नहीं किस चीज का गुस्सा निकालते हैं वो।यहां तक की मुझे भी लिखते हैं वो। कभी बालों को लेकर, तो कभी मेरे कपड़ों को लेकर। लेकिन एक चीज ऐसी है जो मैं आज कल केमेंट्स में पढ़ रही हूं। वो ये है कि लोगों को मेरी एनर्जी से भी अब परेशानी होने लगी है। लेकिन मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी।
सवाल: क्या आपने बिग बॉस में आने का पहले कभी और भी ट्राय किया था?
जसलीन मथारु: मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि मैं ट्राय कर रही थी। उस दौरान मैं अपना काम काम कर रही थी। ट्रेवल कर रही थी। ऐसे में बिग बॉस अचानक से हो गया। उनका मेरे पास कॉल अचानक से आया। उन्होंने कॉस्पेट बताया । पहले तो मुझे चुना गया उसके बाद मैंने अनुप जी से कहा कि हम ऐसा-ऐसा करते हैं। गुरु शिष्य बनकर शो में जाते हैं। बिग बॉस के चलते मेरा लोगों के साथ कनेक्शन ज्यादा बना है। लोगों ने साढे तीन महीने मुझे देखा। लोगों अब मुझसे ऐसे मिलते हैं जैसे सदियों से मुझे जानते हो। ऐसे में मैं लक्की हूं कि मेरा पहला रियलिटी शो बिग बॉस रहा।
सवाल: दीपिका क्कर और श्रीसंत का रिश्ता इन दिनों सही नहीं चल रहा है? जहां दीपिका को एसिड अटैक की धमकी मिली है। तो वहीं, श्रीसंत दीपिका से नाराज है क्योंकि उनके बच्चों पर कमेंट किए जाते हैं। इसके बावजूद वो अपने फैंस को चुप नहीं करती है। तो ये भाई बहन का जो ये रिश्ता खत्म हो गया है इसके बारे में आप क्या कहेंगी?
जसलीन मथारु: इस बारे में श्रीसंत से मेरी कोई बात नहीं हुई है। जितना आपको पता है उतना ही मुझे पता है। लेकिन मुझे लगता है कि सिर्फ कमेंट्स के चलते आप झगड़ा नहीं कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि इस बात को कोई तवाजू देनी चाहिए।
सवाल: सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव का रिश्ता भी खत्म हो गया है। ये खबर क्या आपके लिए शॉकिंग थी?
जसलीन मथारु: जी हां काफी शॉकिंग थी। मेरी और सृष्टि रोडे की कभी बनी नहीं है। मुझे बहुत बुरा लगा जब मुझे इस बारे में पता चला। मैं उम्मीद करती हूं दोनों के बीच सब कुछ सॉल्व हो जाए।
जसलीन मथारु: आप श्रीसंत को विनर देखना चाहते थे लेकिन दीपिका क्कर जीत गई थी। तो इस पर आप क्या कहेंगी?
जसलीन मथारु: देखिए ये फैसला दर्शकों ने कुछ सोचकर ही लिया है। उनको दीपिका पसंद आई तो उन्होंने दीपिका को विनर बनाया। वोट्स उसे गए होंगे तभी वो विनर बन गई।
यहां देखिए जसलीन मथारू का पूरा इंटरव्यू…