पूर्व क्रिकेटर को कुछ वक्त पहले सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली थी। शीर्ष अदालत ने श्रीसंत पर लगा लाइफ बैन हटा दिया था, जो कि बीसीसीआई ने उन पर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में नाम के बाद लगाया था। इस बात की जानकारी जब उनके बिग बॉस के साथियों को मिली तो उनकी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं था। खुद जसलीन मथारू और सौरभ पटेल ने हिंदी रश डॉट कॉम को बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी तो वो कितने खुश हुए थे।
दरअसल हिंदी रश के साथ जसलीन मथारू ने 4 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर उनके साथ सौरभ पटेल भी मौजूद थे जिन्होंने जसलीन के लिए एक सरप्राइज पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस दौरान जब दोनों बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट से श्रीसंत पर लगे बैन को हटाए जाने को लेकर उनका रिएक्शन मांगा। तो वो काफी खुश होते हुए नजर आएं।
जसलीन मथारू ने अपनी बात में कहा कि ये जानने के बाद तो मैं बहुत खुश थी। मैंने श्रीसंत से बात करने की बजाए सीधा सबसे पहले भाभी (भुवनेश्वरी) को फोन मिलाया। तो उन्होंने मुझे इस बात की जानकारी दी, जिसे जानने के बाद मैं काफी खुश हुई।
इसके साथ ही आगे जसलीन ने कहा कि मुझे इसलिए भी खुशी हुई क्योंकि श्रीसंत अक्सर बताया करते थे कि उन्होंने किस तरह का बुरा वक्त झेला है। जो बातें उन्होंने मुझे बताई है वो सुनने के बाद मुझे फील हुआ कि उन्हें क्या-क्या चीजें झेलनी पड़ी। वो कई बार रोए भी हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि हमारा रिश्ता एक फैमिली की तरह है। ऐसे में मुझे ये जानकर बेहद खुशी हुई थी।
इसके साथ ही जब सौरभ पटेल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि श्रीसंत के लिए सबसे महत्वपूर्ण था क्रिकेट। क्योंकि जैसे डांसर के लिए टांगे जरूरी होती है, सिंगर के लिए गला वैसे ही एक क्रिकेटर के लिए उसका क्रिकेट काफी जरूरी होता है। हमें बहुत खुशी हुई कि उन्हें ये सब चीजें वापस मिल रही है।
उन्होंने इस बैन को हटाया है उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। श्री भैया इससे बहुत खुश हैं। वो अपनी तैयारी में लगे रहते हैं। आगे वो बहुत अच्छा करने वाले हैं। वले आपका इस खबर को लेकर क्या कहना है आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए।
यहां देखिए जसलीन मथारू और सौरभ पटेल का खास इंटरव्यू…