EXCLUSIVE: खुद को पहली बार स्क्रीन पर देख रो पड़े मिजान और शर्मिन, पढ़े मलाल एक्टरों का इंटरव्यू

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आगामी फिल्म मलाल (Malal) इस 5 जुलाई के दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में मलाल फिल्म का प्रमोशन करते हुए फिल्म के लीड एक्टर मिजान जाफरी (Mizaan Jaffrey) और अभिनेत्री शर्मिन (Sharmin Sega) ने हिंदी रश डॉट कॉम (HindiRush.com) से एक्सक्लूसिव बात की। इनके साथ इंटरव्यू में क्या कुछ खास बातें हुईं आइए पढ़ते हैं।

मिजान और शर्मिन की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आगामी फिल्म मलाल (Malal) इस 5 जुलाई के दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में मलाल फिल्म का प्रमोशन करते हुए फिल्म के लीड एक्टर मिजान जाफरी (Mizaan Jaffrey) और अभिनेत्री शर्मिन (Sharmin Sega) ने हिंदी रश डॉट कॉम (HindiRush.com) से एक्सक्लूसिव बात की। इनके साथ इंटरव्यू में क्या कुछ खास बातें हुईं आइए पढ़ते हैं।

सवाल – आपके किरदार के बारे में कुछ बताइए ?

मिजान देखिए मेरे किरदार का नाम है शिवा मोरे जो एक मराठी चाल में पला बढ़ा है। मैं बिलकुल विरुद्ध हूँ उसके। क्योंकि मैं एक हाई क्लास माहौल में रहा हूँ। शिवा मोरे और मेरी लाइफ बिलकुल अलग है
लेकिन मैंने बहुत सारी मेहनत की है। वैसे रियल में मैं काफी शांत हूं जबकि रील लाइफ वाले किरदार में मैं काफी भाई गिरी करते हुए दिखता हूं।

शर्मिन मेरा रोल एक मिडल क्लास की एक ऐसी लड़की है जो छोटा मोटा जॉब करती है और जिसे एक लफंगे लड़के से प्यार हो जाता है ,मुझसे शादी करने के लिए शिवा मोरे को बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। आगे क्या होता है आप फिल्म में जाकर देखिए।

सवाल – ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कैसा फील कर रहे हैं ?

मिजान – मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारी फिल्म का ट्रेलर सभी को बहुत पसंद आ रहा है। सबसे ज्यादा इस फिल्म का माउथ प्रचार हो रहा है। ऐसे में जो सुख मिलो रहा है वो आपको बता नहीं सकते।

शर्मिन – मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है ,मैं भी पिक्चर रिलीज होने का वेट कर रही हूं क्योंकि मुझे जानना है कि लोगों का रिस्पॉन्स इस फिल्म को लेकर कैसा आता है।

सवाल – मुंबई में आपकी फेवरेट जगह कौन सी है ?

मिजान – मेरी फेवरेट जगह मुंबई की मरीन ड्राइव है। क्योंकि मैं मुंबई में ही पला बढ़ा हूं। अपने दोस्तों के साथ अपनी फॅमिली के साथ जितना चाहे उतना मुंबई में घूम सकते हैं। किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है। आप तो जानते ही हैं कि हमेशा ही मुंबई भागते दौड़ती रहती है।

शर्मिन – मेरी फेवरेट जगह जुहू ही हैं। मुझे जुहू गली की शान्ति बड़ी प्यारी लगती है। आप जुहू से बस दो मिनट ही बहार चले जाओ, शोर गुल शुरू हो जाता है इसलिए मुझे जुहू ही बहुत ज्यादा पसंद है।

सवाल – आपके परिवार वाले सेट पर आते थे ?

मिजान – ये जो जर्नी है हमारी डेढ़ साल की शूटिंग करते हुए और उससे पहले भी हमने डेढ़ साल का जो वर्क शॉप किया था तो वो सब जब एक साथ स्क्रीन पर आता है तो पुरानी सारी मेमरी याद आ जाती है।

शर्मिन – मेरा परिवार कभी सेट पर नहीं आया। जब भी आए बाहर ही वेट करते थे सभी। भंसाली साहब भी कभी सेट पर नहीं आए। पूरे शेड्यूल सेट पर वे सिर्फ दो बार ही आए हैं वो भी सेट पर नहीं आए। शर्मिन ने कहा कि- भंसाली मामा ने और हम लोगों ने जब बड़े स्क्रीन पर मलाल फिल्म का ट्रेलर देखा तो मैं तो रोने ही लगी। अंदर अंदर से आंसू निकलने लगा और मैं तो रोने ही लगी।

एक्सक्लूसिव वीडियो देखें मिजान और शर्मिन शानदार इंटरव्यू 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।