एक्सक्लूसिवः संजय दत्त-माधुरी दीक्षित के साथ ऐसी रही आलिया भट्ट की बॉन्डिंग, कहा- संजू बताते थे पापा की बातें

फिल्म कलंक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने लगभग 20 साल बाद एक साथ काम किया है। आलिया भट्ट ने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ उनकी कैसी बॉन्डिंग रही।

संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट। (फोटोः हिंदी रश)

फिल्म कलंक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने लगभग 20 साल बाद एक साथ काम किया है। कलंक के टीजर और ट्रेलर में आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित की बीच की बॉन्डिंग देखने को मिली। इतना ही नहीं दोनों के बॉन्डिंग फिल्म के सॉन्ग ‘घर मोरे परदेसिया’ में भी देखने को मिली। इसके अलावा ट्रेलर में संजय दत्त और आलिया भट्ट के बीच भी एक खामोश सीन है। लेकिन उनके बीच कैसी बॉन्डिंग रही? आलिया भट्ट ने हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ उनकी कैसी बॉन्डिंग रही। यहां पढ़िए उन्होंने क्या कहा-

सवालः आपने ने पहली बार संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने के साथ काम किया है। कैसा लगा?
आलिया भट्टः बहुत ही अच्छा लगा उनके साथ काम करके। संजू सर (संजय दत्त) के साथ भी। लेकिन मैं माधुरी दीक्षित मैम की बहुत बड़ी फैन हूं। पहले दिन मैंने उनके साथ शूट करने गई तो काफी नर्वस थी। मेरे हाथ कांप रहे थे और मुझे हाथ के ऊपर बैठना पड़ा। लेकिन वह बहुत ही मधुर स्वभाव की हैं। दूसरों को समझती हैं। प्रोत्साहित करने वाली हैं। जब मुझे वो डांस कर रही थी तो मुझे उनके एक्प्रेशन को देखकर पता चलता था कि अच्छा गया कि नहीं गया। संजय दत्त सर के साथ मैं ‘सड़क 2’ पर काम करने वाली हूं। इसमें भी काम करके उनके साथ कंफर्टेबल लगा। अगर मुझे कुछ भी चाहिए तो वो ला देंगे। वह मेरे पापा के बारे में बताते थे।

सवालः माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने आपको बढ़ते हुए देखा होगा? तो वो लोग उसी तरह से ट्रीटमेंट करते होंगे?
आलिया भट्टः मुझे लगता है कि सिर्फ संजय दत्त ने मुझे देखा है। मेरे पापा कभी सोशल नहीं थे। लोग समझते हैं कि मैं सबकी गोद में खेली हूं लेकिन यह सच नहीं है। मैं जब उनकी (महेश भट्ट) लाइफ में आ गई तो उन्होंने बाहर जाना बंद कर दिया था और मैं घर पर ही रहती थी।

यहां देखिए आलिया भट्ट और वरुण धवन के बीच क्यूट फाइट का वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।