सवाल: क्या आपको लगता है एक उम्रदराज़ किरदार में लोग आपको देख पाएंगे?
करण सिंह ग्रोवर: मैं रील लाइफ में जो निभा रहा हूँ वो रियल लाइफ में कभी मैच नहीं हो पायेगा| एक चीज जो मिलेगी वो ये है कि मेरे भी बाल सफ़ेद होंगे, सभी के होते हैं मेरे भी हैं कुछ लेकिन पहले मुझे कहा जाता था कि इसे छिपाओ अभी कहते है वाइट बनाओ| इसके अलावा मैं जो देख पा रहा हूँ कि मैं मिस्टर बजाज की तरह कभी नहीं बन सकता क्योंकि मैं बिज़नेस टाइकून नहीं हूँ और मैं बन भी नहीं सकता क्योंकि मुझे बिज़नेस के बारे में कुछ भी नहीं पता| और मैं प्रेरणा से शादी नहीं करना चाहता क्योंकि मेरी शादी हो चुकी है एक खूबसूरत लड़की के साथ|
सवाल: ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी कि मिस्टर बजाज का किरदार करने से पहले आप बहुत सोच रहे थे?
करण सिंह ग्रोवर: नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है| मुझे एक सेकेण्ड से भी कम लगा हां करने में| दरअसल एक सेकेण्ड भी नहीं अभी वो अपना सेंटेंस खत्म कर रहे थे उससे पहले ही मैने हाँ कर दिया था| लेकिन ये ख़बर आप तक नहीं पहुंची इसमें एक बहुत बड़ी मास्टरमाइंड का हाथ है जिनका नाम है एकता| इनसे बड़ी मास्टरमाइंड कोई है ही नहीं ज़िन्दगी में या फिर इस दुनियां में | उन्होंने ऐसा क्यों किया सस्पेंस क्यों रखा..वो हर बात में माहिर हैं| हमें हमारे विज़न का एक रियालिटी दिखाई देता है उन्हें कई सारी रियालिटी नज़र आती है| ये बहुत ही अलग और पावरफुल है अगर ये हमारे पास होता तो हम भी चीजें देख पाते लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे पास नहीं है वो सिर्फ एकता के पास है| इसलिए आपतक ये ख़बर पहुँचने में टाइम लगा| बालाजी के टीम की क्रिएटिव हेड क्लोई ने मुझसे कहा कि हमने कसौटी सीज़न 2 लाया है, ये नंबर 1 शो है| मैंने कहा हाँ ये देखने में बहुत अच्छा लग रहा है| तो उन्होंने कहा कि हम शो में मिस्टर बजाज को इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं क्या आप करना चाहेंगे? मैंने कहा हां! प्लीज़।
सवाल: आप कसौटी पार्ट 1 का हिस्सा रह चुके हैं आपने रोनित रॉय को देखा है, अब लोग आपकी तुलना उनसे करेंगे तो आपका रिएक्शन क्या होगा?
करण सिंह ग्रोवर: तुलना करना लाज़मी भी है और जरुरी भी है| क्योंकि आप किसी कहानी से फेथफुल है या किरदार के लिए तो तुलना होगी जैसे हमें पता है कि कल सुबह होगी ये कोई फिक्शन नहीं है सच्चाई है| तो तुलना जरुरी है क्योंकि जो फेथफुल ऑडिएंस है वो देख रही है|
यहां देखिये पूरा इंटरव्यू-