EXCLUSIVE: मलाल फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली नहीं आते थे शूटिंग सेट पर, मीजान और शर्मिन ने किया खुलासा

पद्मावत (Padmaavat) मूवी के फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Bhansali) की फिल्म मलाल (Malaal) का प्रमोशन जबरदस्त तरीके से किया जा रहा है। मलाल फिल्म के साथ भंसाली की भांजी शर्मिन (Sharmin) और जावेद जाफरी के बेटे मिजान (Meezaan) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

शर्मिन और मिजान (फोटो हिंदी रश)

पद्मावत (Padmaavat) मूवी के फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Bhansali) की फिल्म मलाल (Malaal) का प्रमोशन जबरदस्त तरीके से किया जा रहा है। मलाल फिल्म के साथ भंसाली की भांजी शर्मिन (Sharmin) और जावेद जाफरी के बेटे मिजान (Meezaan) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। मलाल फिल्म के ट्रेलर में मिजान और शर्मिन की केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है। अगर आप ऐसा सोच रहे होंगे कि मलाल की शूटिंग के समय संजय लीला भंसाली और जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) हमेशा शूटिंग सेट पर मौजूद होते होंगे तो आप गलत हैं।

जी हां, हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए मिजान और शर्मिन ने बताया कि उन्हें जावेद जाफरीmee और भंसाली से कितनी मदद मिली है। मिजान ने कहा – मेरे पिता सेट पर सिर्फ दो बार ही आए हैं। वो भी पहली बार उस दिन जिस दिन हमारी फिल्म का मुहर्त था और दूसरी बार भी वे सेट पर नहीं आए। बाहर से ही मिलकर चले गए।

मलाल एक्ट्रेस शर्मिन कहती हैं – मेरा परिवार कभी सेट पर नहीं आया। जब भी आए बाहर ही वेट करते थे सभी। भंसाली साहब भी कभी सेट पर नहीं आए। पूरे शेड्यूल सेट पर वे सिर्फ दो बार ही आए हैं वो भी सेट पर नहीं आए। शर्मिन ने कहा कि- भंसाली मामा ने और हम लोगों ने जब बड़े स्क्रीन पर मलाल फिल्म का ट्रेलर देखा तो मैं तो रोने ही लगी। अंदर अंदर से आंसू निकलने लगा और मैं तो रोने ही लगी।

शर्मिन की बातों को काटते हुए मिजान कहते हैं – ये जो जर्नी है हमारी डेढ़ साल की शूटिंग करते हुए और उससे पहले भी हमने डेढ़ साल का जो वर्क शॉप किया था तो वो सब जब एक साथ स्क्रीन पर आता है तो पुरानी सारी मेमरी याद आ जाती है। मिजान जाफरी और शर्मिन की फिल्म मलाल 5 जुलाई के दिन रिलीज हो रही है।

वीडियो में देखें हिंदी रश डॉट कॉम से मीजान और शर्मिन की मस्ती 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।