EXCLUSIVE: आमिर खान के साथ क्यों काम नहीं करते कुणाल कपूर? जानिए नोबलमैन एक्टर का जवाब

अभिनेता कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) की फिल्म नोबेलमैन (Noblemen) फिल्म इस 28 जून के दिन देशभर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का प्रमोशन करने में अभिनेता जुटे हुए हैं।

नोबेलमैन फिल्म का पोस्टर (फोटो इंस्टाग्राम)

अभिनेता कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) की फिल्म नोबेलमैन (Noblemen) फिल्म इस 28 जून के दिन देशभर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का प्रमोशन करने में अभिनेता जुटे हुए हैं। हिंदी रश डॉट कॉम (HindiRush.com) से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कुणाल कपूर ने फिल्म के साथ पर्सनल लाइफ से जुड़ी भी बहुत सारी बातें हमसे की। कुणाल कपूर से जब हमने ये पुछा कि रंग दे बसंती (Rang De Basanti) के बाद आपने आमिर खान के साथ फिल्म क्यों नहीं की तो जवाब में अभिनेता ने क्या कहा? आइए जानते हैं।

कुणाल कपूर कहते हैं – देखिए आमिर खान (Aamir Khan) साहब के साथ मेरी बहुत ही अच्छी दोस्ती है। हमारी हमेशा ही मुलाक़ात होती रहती है। इसका मतलब ये नहीं की वे मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट ही करें। आमिर जी बहुत ही अलग तरह के एक्टर हैं। जब उन्हें लगता है कि उनकी फिल्म में मेरे लिए कोई किरदार सटीक बैठ रहा है तब ही वो मुझे या किसी दूसरे को अपनी फिल्म में कास्ट करते हैं। रंग दे बसंती के बाद मेरे लिए अभी उनके पास कोई रोल नहीं आया है। पर जब भी आएगा मैं उनके साथ काम करना ही चाहूंगा। वैसे भी मुझे नहीं लगता कि अभी तक उन्होंने ऐसी कोई फिल्म की हो जिसमे मेरे लिए कोई रोल निकल रहा हो।

बता दें कि साल 2006 में 26 जनवरी के दिन आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कुणाल कपूर ने आमिर खान के बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था जो एक मुस्लिम होता है। इस फिल्म में आमिर के साथ कुणाल की जोड़ी और उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया था। हालांकि जाने क्या हुआ रंग दे बसंती के बाद कुणाल ने उस तरह की फ़िल्में नहीं की जिसके लिए उन्हें याद किया जा सके।

नोबलमैन फिल्म का डायरेक्शन किया है वंदना कटारिया ने। साथ ही इस फिल्म को यूडली फिल्म्स ने समर्थित किया है। फिल्म की कहानी स्कूल कॉलेज में हो रही विद्यार्थियों की बीच की बुलिंग यानि बदमाशी पर आधारित है।

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें कुणाल कपूर के साथ हिंदी रश की शानदार बात… 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।