वंदना कटारिया (Vandana Kataria) द्वारा निर्देशित नोबेलमैन फिल्म (Noblemen Movie) आज देशभर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लीड कर रहे हैं कुणाल कपूर (Kunal Kapoor)। हिंदी रश डॉट कॉम (HindiRush.com) से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कुणाल कपूर और वंदना कटारिया ने कई ऐसी चीजे बताई जो समाज का सच्चा आइना है। पढ़ें फूल इंटरव्यू।
सवाल – नोबेलमेन फिल्म की नींव कैसे रखी आपने ?
वंदना कटारिया – Merchant of Venice पर बेस्ड है कहानी। जिसमे क्रिस्चन जू को बुल करता है और एक दिन क्रिस्चन चाहता है कि मैं उससे बदला लूं। तो हमने इस सिचवेशन को एक बॉडिंग स्कूल में डाल दिया है जहां बच्चें भी होते हैं और बुलिंग जैसी चीजे भी होती हैं। ये एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे हमें समाज के सामने लाना चाहते थे। इसलिए ही हमने इस फिल्म का निर्माण किया।
सवाल – कुणाल जी आपने इस फिल्म में एक टीचर का किरदार निभाया है। कितनी तैयारियां की ?
कुणाल कपूर – देखिए इस किरदार को करने में मुझे बहुत ज्यादा मजा आया। मैंने थियेटर किया है। स्कूल में, कॉलेज में, और अभी हालही में भी किया है। इसलिए भी मैंने इस रोल को अपनाया है। दूसरी बात ये है कि सेक्सपियर की मुझे कहानियां बहुत पसंद हैं। सबसे बेहतरीन चीज ये है कि उनकी कहानी यूनिवर्सल होती हैं। वे जिन चीजों पर बात करते है लिखते हैं उन्हें आज भी पसंद किया जाता है। ये रोल करना मेरे लिए बहुत ही एक्साइटेड था।
सवाल – वंदना जी हर कोई मेकर चाहता है कि वो मसालेदार फ़िल्में बनाए। आपने इतनी सीरियस कहानी का चयन क्यों किया ?
कुणाल कपूर – दरअसल ये हो गया। यूनिवर्स चाहता था कि हम बुलिंग पर फिल्म बनाए। मैंने बहुत सोचकर ये फिल्म नहीं बनाई है। बुलिंग जैसे मुद्दे उठाना जरूरी भी है।
सवाल – आपके विद्यार्थी जीवन में कभी बुलिंग का सामना करना पड़ा ?
कुणाल कपूर – देखिए मेरी जिंदगी में बुलिंग जैसी चीजे कभी नहीं हुई हैं। मैं अपने कॉलेज में काफी पॉपुलर था। लेकिन मैंने अपनी आंखो से अपने दोस्त को बुलिंग होते हुवे देखा है। उसका वजन बहुत ज्यादा था। स्कूल छूटने के बाद वो देरी से क्लास से निकलता था ताकि सारे बच्चें घर के लिए निकल जाएं और उसे कोई चिढ़ाएँ नहीं। देखिए मुझे लगता है कि बुलिंग सिर्फ स्कूल की कहानी नहीं है, ये हमारी निजी जिंदगी की भी कहानी है।
सवाल – बुलिंग पर तो कानूनन रोक लगा दी गई है ?
वंदना कटारिया – जो आप बोल रहे वो सच नहीं है। अभी एक घटना हुई है एक स्कूल में। बच्चे की डेड बॉडी छुपाने की कोशिश की गई है। कानूनन रोक भले ही लगा दी गई हो पर स्कूल वाले मानते नहीं हैं।
सवाल – आप ज्यादा फ़िल्में नहीं करते उसके पीछे क्या कारण है ?
कुणाल कपूर – देखिए आपको जो मिलता है आप उसी में से चूज कर सकते हैं। मुझे तो एक्टिंग करके बहुत मजा आता है। बीस सालों से मूवी सेट पर हूं। मेरा बस चले तो मैं 24 घंटे सेट पर रहूं।
सवाल – क्या चाहते हैं ?
कुणाल कपूर – मैं मोक्ष चाहता हूं। आत्मा की शान्ति चाहता हूं। देखिए मैं चाहता हूं कि जिस तरह के रोल मैं कर चुका हूं, उससे कुछ अलग ही करूं।
सवाल – अगली फ़िल्में कौन कौन सी हैं आपकी ?
कुणाल कपूर – अभी हालही में मैंने एक फिल्म की शूटिंग की कोई जाने ना। इसके आलावा भी कई फिल्मों की स्क्रिप्ट है मेरे पास।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें कुणाल कपूर ने बताया क्यों नहीं करते आमिर खान के साथ काम…