भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय (Pradeep Pandey) और उनका परिवार वैसे तो अपने विवादित बयानों से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं।हाल ही में प्रदीप पांडेय की फिल्म नायक (Nayak) का ट्रेलर रिलीज़ होते ही फिल्म कंट्रोवर्सी में घिर गई। लोगो ने फिल्म को अनील कपूर (Anil Kapoor) की हिंदी फिल्म नायक की कॉपी है।
इसी बीच हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रदीप पांडेय से फिल्म की स्टोरी और प्रदीप पांडेय भोजपुरी के अन्य बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्मो में काम क्यों नहीं करते सवाल पूछा गया।तो प्रदीप पांडेय ने फिल्म की स्टोरी अनिल कपूर की नायक फिल्म की स्टोरी एक जैसी है, अफवाओं को खारिज करते हुए, यह भी बताया की आखिर प्रदीप फिल्मो पवन सिंह, निरहुआ जैसे बड़े कलाकारों के साथ फिल्मो में काम क्यों नहीं करते। हमने प्रदीप से पूछा कि – आप भोजपुरी के अन्य अभिनेता जैसे पवन सिंह, निरहुआ के साथ फिल्मो में जोड़ी क्यों नहीं बनाते ?
जवाब में चिंटू ने कहा – जी ऐसा नहीं है की मैं पवन सिंह (Pawan Singh) और दिनेश लाला यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) के साथ काम नहीं करना चाहता। बल्कि हमने बहुत बार साथ में काम किया हैं। फिलहाल अभी ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं आई है।जिसे देखकर लगे हाँ ,मुझे ये फिल्म करनी चाहिए। पवन जी और निरहुआ का फिल्म करने का स्टाइल अलग हैं ,और मेरे फिल्म करने का स्टाइल अलग है। तो फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ ऐसी होनी चाहिए जिसे मुझे करने में मज़ा आए और साथ में जो सहकलाकार को भी फिल्म करने में मज़ा आए ।
अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए प्रदीप ने कहा – मै एक अच्छे फिल्म मेकर और एक अच्छी स्टोरी का इंतज़ार कर रहा हूँ।जिसे देख के लगे हाँ मुझे पवन जी निरहुआ जी के साथ फिल्म करनी चाहिए। भविष्य में ऐसी कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है,तो में जरूर परदे पर साथ नज़रआना चाहूंगा।
EXCLUSIVE: प्रदीप पांडे की नायक अनिल कपूर की नायक से अलग है पर प्रभास की बाहुबली से है ख़ास कनेक्शन