इस 15 मार्च के दिन हामिद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। ऐसे में इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री रसिका दुग्गल और डायरेक्टर एजाज खान ने हिंदी रश डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है। आइए जानते हैं इस इंटरव्यू में किसने क्या कहा…
सवाल – हामिद फिल्म की नींव कैसे रखी गई ?
एजाज खान – मुझे कहानी मिल नहीं रही थी। एक दिन मेरे एक दोस्त से मै बात कर रहा था तब उसने बताया कि- यार मैंने एक प्ले देखा है जिसमे एक बच्चा है जिसके पेरेंट्स कहीं खो गए हैं और वो पंडित में कन्वर्ड हो जाता है। बस उनको कहना था कि मैंने जम्प कर दिया और हमें हामिद फिल्म मिल गई।
सवाल – हामिद फिल्म का ऑफर आया तो पहला रिएक्शन क्या था ?
रसिका दुग्गल – मेरे पास ऑफर आया तो मै बहुत नर्वस थी। मैंने एजाज़ से कहा कि जब ये कहानी काश्मीरी है तो आप क्यों नहीं किसी काश्मीरी अभिनेत्री को कास्ट करते हैं। क्योंकि उन्हें जगह की समझ है। उन्होंने सारी चीजे देखी होती हैं। कश्मीर की घटनाओं से वे वाकिफ होते हैं। मै नहीं चाहती थी कि इस रोल के साथ मै जस्टिस नहीं कर पाऊं तो इसलिए मै फिल्म को लेकर नर्वस थी। लेकिन एजाज़ को विश्वाश था की मै ये रोल कर पाउंगी इसलिए मैंने ये किरदार किया।
सवाल – फिल्मों के चयन में सबसे पहले क्या देखती हैं ?
रसिका दुग्गल – मै को एक्टर देखती हूं, और स्क्रिप्ट डायरेक्टर तो जरूरी हैं ही। मै देखती हूं कि फिल्म में मेरे लिए अलग क्या रोल है। मेरे लिए डायरेक्टर इसलिए जरूरी है क्योंकि वही हमारे एक्ट को समझ सकेगा और हमें ज्यादा स्पेस दे सकेगा।
सवाल – फिल्म के हीरो हामिद नजर नहीं आ रहे ?
एजाज खान – वहां (जम्मू) में बहुत ठंड पड़ रही है इसलिए हामिद हमारे साथ नहीं है। लेकिन वे मामी फेस्टिवल में आए थे।
सवाल- मामी फिल्म फेस्टिवल में हामिद फिल्म दिखाई गई कैसा रिएक्शन रहा लोगों का ?
रसिका दुग्गल – रिएक्शन सभी का बेहतरीन था। मामी फेस्टिवल में फिल्म देखने आने वाले जो लोग होते है वो थोड़े अलग किस्म के होते हैं। अगर उन्होंने तारीफ की तो समझो फिल्म अच्छी ही बनी होगी। जो गलतियां होती है वो भी वो आपके सामने ही कह देते हैं।
सवाल – पहली बार आपने फिल्म देखी तो आपका रिएक्शन कैसा था?
रसिका दुग्गल- मैंने एजाज़ को कहा कि फिल्म एडिट होने के बाद एक बार मुझे दिखाइए। फिल्म देखते समय मेरा ध्यान मोबाइल पर था। फिल्म खत्म होने के बाद एजाज ने कहा- तुम बार बार मोबाइल में ही देख रही थी तुम्हारा ध्यान फिल्म में नहीं था। मैंने उनसे कहा कि मै अपनी एक्टिंग में हुई गलतियां मोबाइल पर नोट कर रही थी ताकि हम उसे सुधार सकें। लेकिन फिल्म देखने के बाद मुझे खुद पर प्राउड हुआ।
एजाज खान- जब आप फिल्मे बनाते हैं तो जो चीजे आपके सामने आती है वो आपने सोची भी नहीं होती। अब जैसे हम फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे तो बड़ा डिबेट हुआ था कि ये जो बोट है वो लाल नहीं सफ़ेद होनी चाहिए। क्योंकि लाल कलर को काश्मीर में निषेध माना जाता है। मैंने किसी तरह लोगों को मनाया और आज देखिए बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार है।
सवाल – बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चलेगी ऐसा क्या ख़ास है ?
रसिका दुग्गल- मुझे लगता है कि ये एक ऑनेस्ट स्टोरी है। वैसे भी मै एक्टर हूं तो मुझे इस बारे में ज्यादा पता नहीं है मै अपने काम पर ज्यादा ध्यान देती हूं। सो नो आइडिया।
सवाल – मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फिल्म भी हो बॉक्स ऑफिस पर ?
एजाज खान – मैंने सोचा नहीं था की दोनों फ़िल्में साथ में रिलीज होने वाली है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा बहुत अच्छे निर्देशक हैं। मुझे यकीन है कि फिल्म अच्छी चलनी ही है लेकिन हामिद फिल्म के बारे में मै आपका बता दूं कि हामिद फिल्म एक ऐसी कहानी है जो हर एक की उम्मीद है। ये एक ऐसी ऑनेस्ट मूवी है जो आपको वही बताती है जो रियल में काश्मीर में होता है।
सवाल – कॉमेडी फिल्म करेंगी कब करेंगी ?
रसिका दुग्गल – एक फिल्म की है मैंने जो कॉमेडी भी है और कमर्शियल भी। आपको जल्द ही देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा मिर्जापुर 2 की शूटिंग शुरू हो रही है मई महीने में।
सवाल – बायोपिक का जमाना है किसकी करना चाहेंगी
रसिका दुग्गल – अमृता प्रीतम की बायोपिक करना चाहती हूं। कई बार इसमें दिलचस्पी दिखाई है।
देखे लुका छुपी अभिनेत्री कृति सेनन के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…