टीवी टीआरपी में इस वक्त सीरियल तुझसे है राबता जबरदस्त तरीके से धमाल मचा रहा है। इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस रीम शेख ने हिंदी रश डॉट कॉम के साथ तुझसे है राबता की सफलता और अपने रोल को लेकर कई बात शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस सीरियल में काम करने का मौका मिला। साथ ही टीवी टीआरपी को लेकर काम पर दबाव होने ना होने को लकेर भी उन्होंने अपनी बात रखी। यहां देखिए उनके साथ की गई खास बातचीत…
सवाल: टीवी टीआरपी में आपका सीरियल हमेशा से ही शामिल रहता है जब आपको इस तरह का रिस्पांस मिलता है तो कैसा लगता है?
रीम शेख: ये चीज बहुत ही ज्यादा खुशी की बात है। सीरियल की जब भी मैं बात करती हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैंने इसके बारे में इतना नहीं सोचा था। तुझसे है राबता की जर्नी मेरे लिए काफी यादगार रही है। पहला ऑडिशन देने फिर सिलेक्ट नहीं होना। अचानक से फिर 6 महीने बाद कॉल आना। उसी दिन मॉक शूट करना और बाकी सब चीजें। ये एक तरह से जर्नी है। बाकी सभी लोग भी काफी मेहनत करते हैं। सिर्फ कलाकार ही नहीं बल्कि बाकी लोग भी काफी काम करते हैं। लोग हमारे हार्डवर्क की तारीफ करते हैं। हमारे राइटर्स को भी धन्यवाद जो कि इतनी अच्छी स्टोरी लिखते हैं। मेरे फैंस के साथ-साथ सभी लोगों को धन्यवाद।
सवाल: ऐसा अक्सर होता है जब आप अच्छा परफॉर्म कर रहे होते हो तो टीआरपी का प्रेशर आप पर दबाव लेकर आता है, तो क्या आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है?
रीम शेख: शुरु से हमने कभी ये नहीं सोचा था कि हम टीआरपी के लिए परफॉर्म करेंगे। हम बस अपनी जगह बनाना चाहते थे, इस कॉम्पिटिशन में जो इस वक्त चल रहा है। हां दबाव रहता है सभी पर रहता है। एक्टर्स से ज्यादा राइटर्स पर इसका ज्यादा असर होता है। क्योंकि उनकी स्टोरी की वजह से सीरियल लोग देख रहे हैं। ऐसे में हमें उनकी तारीफ करनी चाहिए की इतने दबाव के बाद भी वो इतनी अच्छी स्टोरी लिख रहे हैं। भगवान करें आगे भी लिखते रहें
सवाल: आपके फैंस के लिए आपको शादीशुदा महिला के तौर पर देखना काफी शॉकिंग था। तो इस रोल को करने से पहले किसी तरह की झिझक आपके मन में थी?
रीम शेख: नहीं मुझे किसी भी तरह की झिझक महसूस नहीं हुई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीरियल में मैं अपना रोल निभा रही हूं। स्टोरी की मांग ही यहीं थी कि एक 18 साल की लड़की की शादी हो जाती है। उसके मां-बाप मर जाते हैं। जब कल्याणी की जब मुझे नरेशन मिली थी तो उसकी स्टोरी और लाइफ इतनी दिलचस्प थी। मैं ने इस सीरियल के साथ-साथ बड़ी हुई हूं। आप मेरे सीरियल का पहला एपिसोड देखेंगे और अबका देखेंगे तो आपको फर्क समझ में आएगा। ये एक तरह का चैलेंज था और मुझे चैलेंज पसंद है।
यहां देखिए रीम शेख का पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…