एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: एक दिन में शूट हुई शॉर्ट फिल्म ‘सीजन्ड विद लव’, स्टारकास्ट ने बताई इसकी खासियत

'सीजन्ड विद लव' शॉर्ट फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म को लेकर हाल ही में इसकी डायरेक्टर लक्ष्मी आर अय्यर के साथ ही इसके स्टारकास्ट रिचा सोनी, फ्लोरा सैनी और सुधांशु पांडे ने हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात की।

लक्ष्मी आर अय्यर, रिचा सोनी, फ्लोरा सैनी और सुधांशु पांडे(फोटो:हिंदीरश)

आजकल वेब सीरीज की तरह शॉर्ट फिल्म का भी दर्शकों के बीच काफी क्रेज है। यूट्यूब हो पर आपको कई बेहतरीन शॉर्ट फिल्में देखने मिल जाएंगी। जल्द ही इस लिस्ट में एक और ऐसी ही फिल्म का नाम जुड़ना वाले है। ये फिल्म है लक्ष्मी आर अय्यर की ‘सीजन्ड विद लव’। इसमें फ्लोरा सैनी के अलावा सुधांशु पांडे और रिचा सोनी नजर आने वाली हैं। लक्ष्मी ने इससे पहले कई अप्पा और रॉन्ग मिस्टेक जैसी शॉर्ट फिल्में बना चुकी हैं। हाल ही में इस फिल्म की स्टारकास्ट ने हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। आप भी पढ़िए उनका ये पूरा इंटरव्यू।

सवाल- इस फिल्म की नींव रखने का कैसे ख्याल आया और इसका नाम कैसे तय हुआ?
लक्ष्मी- मुझे स्क्रिप्ट को लेकर कई मेल और व्हाट्स पर आईडिया आते थे। उन्हीं में से एक स्क्रिप्ट मुझे काफी पसंद आई। लेकिन उस पर काफी काम करना था। दो-तीन महीने उस पर एक एंगल से काम किया और इस फिल्म की नींव तैयार हुई।

वहीं, टाइटल की बात करें, तो जब आप स्क्रिप्ट लिखते हैं या काम करते हैं उस वक्त ही कोई टाइटल आपके दिमाग में स्ट्राइक होता है। इसका टाइटल भी अचानक स्ट्राइक हुआ और फिल्म के थीम के हिसाब से ये परफेक्ट ऑप्शन था।

सवाल- इस शॉर्ट फिल्म में आपने पूरी एक मूवी की कहानी दिखा दी है? एक शॉर्ट फिल्म को पूरा प्यार का सीजन बना दिया है। ऐसी क्या खास बात है इसमें?
लक्ष्मी- इतना सीजन नहीं है जितना आप सोच रहे हैं। पंद्रह मिनट की इस फिल्म में सबकुछ है। मूवी देखने के बाद ही आपको इसके बारे में पता चलेगा। इसलिए अभी से हमें इसे लेकर कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए।

सवाल- रिचा आपने छोटे पर्दे पर भी काम किया और खूब नाम कमाए हैं? अब फिल्में कर रही हैं। तो क्या सीखने मिला और कैसा अनुभव रहा है?
रिचा सोनी- आपको बता दूं कि लक्ष्मी मैम के साथ ये मेरी दूसरी शॉर्ट फिल्म है। मैंने उनके साथ ही डेब्यू किया था। इससे पहले आई मेरी एक शॉर्ट फिल्म ‘सैलेंट स्टैच्यू’ कनास में शोकेस हो चुकी है। लंबे वक्त से मैं मैम के साथ दोबारा काम करना चाहती थी और मुझे ये मौका इस फिल्म से मिला।

अनुभव की बात करें तो चाहे वेब सीरीज हो, टेलीविजन, फिल्में या शॉर्ट फिल्म हर किसी का माध्यम अलग होता है। एक्टर और काम करने का तरीका अलग होता है। ये जो अनुभव मिला उससे मैं काफी खुश हूं।

सवाल- टीवी पर आपने खूब रोया है। ऐसे रोल के लिए काफी मश्कत करनी पड़ती है। यहां रोमांस किया, तो ये कैसा रहा अनुभव?
रिचा- मुझे बहुत अच्छा लगा। अच्छी फीलिंग आई। मुझे खुशी है कि ऐसे कोस्टाक मिले जिनके साथ रोमांस करने का मौका मिला। एक्टर अच्छे हो, लक्ष्मी मैं का सपोर्ट था और टीम अच्छी हो तो इससे ज्यादा एक एक्टर क्या उम्मीद कर सकता है। मैं हमेशा पीछे की चीजों को छोड़कर नया सीखना चाहती हूं। इसलिए बहुत लकी हूं कि मुझे ये मौका मिला।

सवाल- फिल्म ‘स्त्री’ में डराने के बाद ‘सीजन विद लव’ के साथ कैसा अनुभव रहा?
फ्लोरा सैनी- बहुत अच्छा अनुभव रहा। मुझे याद है पहली बार लक्ष्मी से मिलने के बाद घर जाने के बाद मैंने सिर्फ उनकी तारीफ की। हमने उस दिन काफी बातें की और लगा की ये फिल्म महिला सशक्तिकरण को लेकर कुछ अच्छा करेगी। इसके साथ ही सुधांशु भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और मैं उनके साथ लंबे वक्त से काम करना चाहती थी।

सवाल- सुधांशु आपका इस फिल्म में क्या किरदार है और वो कितना महत्वपूर्ण है?
सुधांशु पांडे- मैं इसमें एक पति की भूमिका निभा रहा हूं और पर्सनल लाइफ में भी मुझे इसका काफी अनुभव है। इसमें मैं ऐसे पति का किरदार निभा रहा हूं जो ठीक नहीं है। वो कुछ गड़बड़ कर देता है जिसका रिजल्ट अच्छा नहीं होता है। यहीं फिल्म की कहानी और क्लाइमेक्स है। इससे ज्यादा नहीं बता सकता हूं नहीं तो फिल्म देखने का मजा खराब हो जाएगा। फिल्म का स्क्रिप्ट काफी पावरफुल है।

सवाल- आजकल डिजिटल और वेब सीरीज का चलन है। आपको इसे लेकर क्या प्लानिंग है आगे की?
लक्ष्मी- वैसे मुझे बहुत कॉल आ रहे हैं वेब सीरीज के लिए। पर मुझे पहले कहानी पर काम करना होता है। बहुत लोग कहते हैं कि ये चल रहा वो चल रहा है तो हम भी बनाते हैं, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं होती हूं। मैं राइटिंग पर ध्यान देती हूं। जब राइटिंग सही हो तो बाकी चीजें अपने आप जगह पर आ जाती हैं। तो अभी बातें चल रही हैं लेकिन अभी तक कोई कॉन्सेप्ट मुझे स्ट्राइक नहीं किया है।

सवाल- रिचा आपने टीवी को क्या अलविदा कह दिया है और अब बॉलीवुड में छलांग लगाने वाली हैं?
रिचा सोनी- मैं यहां बैठी हूं और इस मंट पर हूं तो सिर्फ टीवी की वजह से। तो टीवी को कैसे भूल सकती हैं। उसकी आभारी हूं। लेकिन अभी जो वक्त है मेरा मेरी जर्नी है। एक एक्टर को एक रास्ता पकड़ना पड़ता है आगे बढ़ने के लिए। कई ऐसे एक्टर होते हैं जो सबकुछ कर लेते हैं। वो महान होते हैं। लेकिन मैं इतनी महान नहीं हूं। मैंने एक जोन पकड़ा है कि ऐसा कोई कैरेक्टर मिलेगा तो मैं जरूर करूंगी और सोचूंगी इसके बारे में।

सवाल- रिचा आपने फ्लोरा के साथ भी रोमांस किया है इसमें उसके बारे में कुछ शेयर करेंगी?
रिचा सोनी- वो हमारी ऑफस्क्रीन रोमांस की बात कर रहे हैं (हंसते हुए)। हम अच्छे दोस्त हैं। मूवी जो है पंद्रह मिनट की है। अगर ज्यादा बात करेंगे इसके बारे में तो शायद हम बता भी दें कि क्या है इस फिल्म में। इस टॉपिक से हटाने के लिए हमारे रोमांस की यहां बात की गई।

सवाल- लक्ष्मी मैम के साथ शूट के वक्त क्या कुछ सीखने मिला है?
फ्लोरा सैनी- हमने एक दिन से थोड़े कम वक्त में ही इसका शूट खत्म कर लिया था। एक महिला डायरेक्टर के तौर पर जो बेस उन्हें तलाशनी पड़ती है उस स्ट्रगल के बीच ये शाइन कर रही हैं। एक शॉर्ट फिल्म को पंद्रह मिनट में पूरा करना वाकई काबिले तारीफ है। एक ऐड इतनी देर की होती है। इनका काम काफी शानदार है। लक्ष्मी की मेरे दिल में एक खास जगह है। ये अपनी चीजों और काम को लेकर बिल्कुल क्लीयर होती है।

वीडियो में देखिए ‘सीजन विद लव’ के स्टारकास्ट का पूरा इंटरव्यू…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।