शहीर शेख ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर के किरदार को निभाते हुए नज़र आ रहे हैं| लोगों को उनका किरदार बहुत ही पसंद आ रहा है| ये रिश्ते हैं प्यार के ऑनलाइन टीआरपी में पिछले 4 हफ़्तों से नंबर वन की पोज़िशन पर कायम है| ऐसे में हाल में ही हिंदी रश डॉट कॉम ने शहीर शेख से खास बातचीत की जहां उन्होंने इस शो से जुड़ी कई बातें शेयर की| यहां पढ़ें-
सवाल: ये रिश्ते हैं प्यार के में आपका फेवरेट किरदार कौन सा है?
शहीर शेख : मेरा फेवरेट किरदार नानू है| क्योंकि वो भी एक इंस्पिरेशनल कैरेक्टर हैं| सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी| वो 80 साल के हैं और जीवन से भरपूर है| हमेशा वो कुछ न कुछ करना चाहते है, मस्ती करते हैं जोकि बहुत ही अमेज़िंग बात है| मैं उम्मीद करता हूँ कि हम सब उनकी तरह बन पाएं|
सवाल: ये शो100 एपिसोड के करीब पहुँच रहा है तो आपके हिसाब से इसकी खास बात क्या है?
शहीर शेख : मुझे लगता है ये बहुत ही अच्छा मिक्स है| इस शो में फ्रेशनेस है और फैमिली ड्रामा भी है| इसे एक थाली में ऐसे परोसा गया है जो यंग ऑडिएंस को भी अपील करता है और जो लोग डेली सोप्स देखते हैं उनको भी अपील करता है| इसलिए हम ऑनलाइन अच्छा कर रहे हैं और धीरे धीरे मुझे लगता है हमारे टीवी के जो रेटिंग्स है उसमें भी अच्छा करेगा|
सवाल: इस शो में आपका फेवरेट एपिसोड कौन सा है?
शहीर शेख :मैंने अभी हाल में ही एक सीन किया जिसमें मेरी सिस्टर की बारात लौट जाती है| जिसके बाद अबीर कुछ सवाल उठाता है जो बहुत ही जायज़ सवाल है| वो सीन करते हुए मैंने उसे महसूस किया क्योंकि इसमें मेरी बहन मेरे साथ होती है वो रो रही होती है कि कैसे वो एक गलत शादी में जाने से बच गई| तो हमारे शो ने बहुत ही वैलिड सवाल उठाया है, जो मुझे बहुत ही खूबसूरत लगता है| ये कुछ ऐसी चीजें है जो आज भी हमारे देश में होती हैं तो उन पॉइंट्स को उठाया जा रहा है| मैं इन लाइन्स से रिलेट कर पा रहा था क्योंकि उसका जो मैसेज था वो बहुत ही शानदार था| इसके अलावा जब भी अबीर मजे कर रहा होता है जोकि अक्सर हर दूसरे एपिसोड में होता है तो वो सींस मुझे अच्छे लगते हैं
सवाल: ये रिश्ते हैं प्यार के में जो फन एलिमेंट देखने को मिलता है वो स्क्रिप्टेड होता है या आप अपने हिसाब से इम्प्रोवाइज़ करते हैं?
शहीर शेख :बहुत सारी चीजें जब हम ऑनलोकशन होते हैं तो करते-करते इम्प्रोवाइज़ हो जाती हैं| कुछ हमारे डायरेक्टर हमें बताते हैं कि इसे ऐसे नहीं इस तरह से करो| मुझे लगता है इस शो को बनाने में हमारे डायरेक्टर का बहुत बड़ा हाथ है| जो स्क्रिप्ट आती है उसे विज़ुअलाइज़ करके अपने एक पॉइंट ऑफ़ व्यू से सोचना , उन्होंने जो पॉइंट ऑफ़ व्यू पकड़ा था वो बहुत ही अच्छा था| हमने सीरियल के पहले एपिसोड में जो पॉसिटिव अप्रोच रखा था और जो फ्रेशनेस थी, वो उनकी विज़ुअलाइज़ेशन की वजह से है|
सवाल: फैंस ने कबीर और मिष्टी का कपल नेम मिसबीर रखा है तो इसके बारे में आप क्या सोचते हैं?
शहीर शेख :ये थोड़ा अजीब सा नाम है| मुझे लगता है समय के साथ मैं इसे पसंद करने लगूंगा| मैंने अभी कोई नाम आजतक नहीं सोचा है लेकिन मुझे लगता है बाद में चलकर मुझे ये पसंद आने लगेगा|