एक्सक्लूसिव: स्लो मोशन सिंगर नकाश अज़ीज़ पूरा करना चाहते हैं अपनी मां की ये ख्वाहिश, सलमान खान को भी होगा गर्व 

हिंदी रश डॉट कॉम ने नकाश अज़ीज़ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया जिसमे उनकी जिंदगी से जुड़ी कई अहम् बातें सामने आई। नकाश ने बताया कि वे अपनी मां के सपने को पूरा करने चाहते हैं। इतना ही नही... नकाश ने ये भी पता कर रखा है कि सपना कैसे पूरा किया जा सकता है।

नकाश अज़ीज़ की तस्वीर और स्लो मोशन गाने का पोस्टर

कुछ फ़िल्में ऐसी भी होती हैं जिसका सभी को बेसब्री से इन्तजार होता है। उन्ही में से एक है सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat)। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया। हालही में  इस फिल्म से एक गाना रिलीज किया गया है जिसके बोल हैं स्लो मोशन (Slow Motion)। इंटरनेट में तो इस गाने ने धमाल मचा रखा है। इस गाने की सफलता का एक बहुत बड़ा श्रेय जाता है सिंगर नकाश अजीज (Nakash Aziz) को। हिंदी रश डॉट कॉम ने नकाश के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया जिसमे उनकी जिंदगी से जुड़ी कई अहम् बातें सामने आई।

एक से एक सुपरहिट गाना गा चुके नकाश अजीज से हमने जब ये पूछा कि आपकी कौन सी ख्वाहिश है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है, जिसे आप पूरा करना चाहते हैं ? जवाब में नकाश कहते हैं कि- मै अपनी मां की ख्वाहिश पूरा करना चाहता हूं। वे चाहती थीं कि मै सिंगर नहीं बल्कि हवाई जहाज उड़ाने वाला पायलट बनू। लेकिन मै बचपन से ही गायकी करना चाहता था। अब जबकि काफी हद तक मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है तो मै चाहता हूं कि मै अपनी मां को पायलट भी बनकर दिखा ही दूं।

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए नकाश अजीज़ कहते हैं-  मै जानता हूं कि मै अब पायलट नहीं बन सकता पर कम से कम हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस तो बनवा सकता हूं। मैंने अपने एक पायलट दोस्त से इस बारे में बात कर रखी है। उसने कहा है कि वो मेरी मदद करेगा। देखते हैं अब आगे क्या होता है।

आपको बता दें कि नकाश अजीज बड़े ही शांत स्वभाव के हैं। ज्यादा बोलते नहीं पर अपनी बातें गानों में कह जाते हैं। गजल प्रेमी नकाश को चांस मिले तो वे एक्टिंग भी करना चाहते हैं लेकिन इस शर्त पर कि स्क्रिप्ट तगड़ी हो। वैसे नकाश थियेटर कर चुके हैं।

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें नेहा धूपिया इस तरह एन्जॉय करती हैं मदरहुड 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।