एक्सक्लूसिव: ये है मोहब्बतें के ऑफ एयर होने को लेकर अनीत हसनंदानी ने तोड़ी चुप्पी, दी ये बड़ी जानकारी

अनीता हसनंदानी खतरा खतरा खतरा शो के लॉन्चिंग इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान जब हिंदी रश डॉट कॉम ने उनसे ये है मोहब्बतें के ऑफ एयर होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'यह तक की मैंने भी इसके बारे में सुना है।

ये है मोहब्बतें को लेकरअनीता हसनंदानी की बात (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

स्टार प्लस के सीरियल ये है मोहब्बते से एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी पिछले 6 साल से जुड़ी हुईं हैं। इस सीरियल के ऑफ एयर होने की खबरों को लेकर अनीता हसनंदानी अपनी चुप्पी तोड़ती हुई नजर आईं। उन्होंने अपनी बात में कहा कि यदि ये सीरियल ऑफ एयर होता है तो बुरा तो लगेगा ही लेकिन यह भी सही है क्योंकि ये सीरियल पिछले छह साल से चल रहा है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। हिंदी रश डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में के दौरान उन्होने ऐसा कुछ भी नहीं होने की बात कही है।

दरअसल अनीता हसनंदानी खतरा खतरा खतरा शो के लॉन्चिंग इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान जब हिंदी रश ने उनसे ये है मोहब्बतें के ऑफ एयर होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “यह तक की मैंने भी इसके बारे में सुना है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सीरियल एक कोर्स तक चला है। हम पिछले 6 साल से ऑन-एयर हैं और हर किरदार को खूबसूरती से दिखाया गया है। हर कैरेक्टर और कलाकार ने सभी शेड्स इस सीरियल में निभाए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि इसने बहुत अच्छा काम किया है। इसलिए, भले ही यह ऑफ एयर हो रहा हो, इस मामले में थोड़ा बुरा जरुर तो लगेगा लेकिन यह ठीक है क्योंकि यह 6 साल तक चला है जो की एक उपलब्धि है। लेकिन मुझे इसकी ऑफ-एयर होने की कोई पुष्टि नहीं मिली है।’

इसके साथ ही नच बलिए सीजन 9 का हिस्सा बनने को लेकर भी अनीता बात करती हुई नजर आईं। अनीता ने कहा, ‘अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। कोई बातचीत इसको लेकर नहीं हुई है।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह इसे मौका देंगी तो इस पर अनीता ने कहा, ‘मुझे बहुत यकीन नहीं है। सही मायने में रोहित को भी अभी यकीन नहीं है, इसलिए यह निर्भर करता है कि इसको लेकर कॉल कब आता है, लेकिन रोहित अभी डांस करने के लिए तैयार नहीं हैं।’

यहां देखिए अनीता हसनंदानी का इंटरव्यू…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।