एक्सक्लूसिव: भूमिका गुरुंग को ऐसे मिला निमकी मुखिया का किरदार, एक्ट्रेस ने बताया रोल मिलने का पूरा किस्सा

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में एक सीरियल 'निमकी मुखिया' हाल ही में  500 एपिसोड पूरे कर लिए। इस मौके पर सीरियल में लीड एक्ट्रेस  का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेेस भूमिका गुरुंग ने हिंदी रश डॉट कॉम को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। यहां पढ़ें उन्होंने क्या कहा- 

भूमिका गुरुंग (स्टार भारत)

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में एक सीरियल ‘निमकी मुखिया’ हाल ही में  500 एपिसोड पूरे कर लिए। इस मौके पर सीरियल में लीड एक्ट्रेस  का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेेस भूमिका गुरुंग ने  हिंदी रश डॉट कॉम को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें निमकी मुखिया का किरदार कैसे मिला और उन्होंने इसे पाने के लिए कितनी मेहनत की? यहां पढ़ें उन्होंने क्या कहा-

सीरियल निमकी मुखिया की लीड एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने कहा, ‘मैं चैनल वी का शो कर रही थी और पुणे में शूट कर रही थी। जब मुझे इस सीरियल के लिए कॉल आया था। हमारे जो राईटर हैं रामशंकर, उनके असिस्टेंट का कॉल आया था। उन्होंने कहा एक स्क्रिप्ट है उस पर आपका वीडियो चाहिए। तो एक छोटा सा स्क्रिप्ट था जिसे बिहारी टोन में बोलना था। पैकअप के बाद जब मैं अपने रूम में आई तो मुझे लगा मैं नहीं कर पाऊंगी तो सोचा वीडियो क्यों बनाऊं? लेकिन फिर सोचा बना लेती हूं पता नहीं कब क्या हो जाए। तो मैं जैसे कर पाई मैंने वैसे किया और वीडियो भेज दिया। ये बहुत ही रफ ऑडिशन था, मैंने शॉल ओढ़ी थी, बाल ऐसे ही बिखरे हुए थे।’

भूमिका गुरुंग ने कहा-

तब मैंने अपने शूट से छुट्टी लेकर मुंबई में रमा सर के साथ मीटिंग की। उस वक्त मुझे नहीं पता था वो कौन हैं? तो मैंने उनके बारे में गूगल किया। तब पता चला वो कितने बड़े राइटर हैं। मैं खुशनसीब हूं कि वो मुझे अपने शो में कास्ट करना चाहते हैं। उस समय उन्होंने कहा मुझे आपके अंदर हमारी निमकी दिखती है लेकिन आपको बहुत मेहनत करनी होगी। क्योंकि हम इस सीरियल को हिंदी नहीं बल्कि प्रॉपर बिहारी में शूट करेंगे।

कैरेक्टर नहीं आया समझ

भूमिका गुरुंग ने बताया उन्हें किरदार समझने में मुश्किल हुई, उन्होंने बताया,  ‘उस समय मैंने हां बोल दिया, लेकिन बाद में और मीटिंग्स हुए, ऑडिशंस हुए, शुरू में मुझे बहुत तकलीफ हो रही थी और मैं केरेक्टर नहीं समझ पा रही थी। धीरे-धीरे उन्हें लगने लगा कि शायद ये नहीं कर पाएगी। लेकिन कहीं न कहीं उन्हें लगता था कि निमकी तो यही होगी वरना मैं ये शो नहीं करूंगा।’

निमकी के रोल के लिए ऑडिशन

उन्होंने मुझे डराने के लिए मेरे सामने ही निमकी के ऑडिशंस रखे लेकिन मैं हमेशा उनके ऑफिस जाकर ही प्रैक्टिस करती थी। मैंने देखा ऑडिशंस हो रहे थे तो मैंने सामान्य तौर पर पूछा कि किसके लिए ऑडिशंस हो रहे हैं तो उन्होंने बताया कि निमकी के किरदार के ऑडिशंस हो रहे हैं, तो तब ऐसा मूमेंट आया जब मुझे अहसास हुआ कि मुझे चीजों को सीरियसली लेना होगा। ये किरदार मेरे हाथ से नहीं जाना चाहिए। क्योंकि ये मेरा रोल है और मैं इसपर एक महीने से काम कर रही हूं और मुझे सबने कई मौके दे दिए हैं।

आखिरकार ऐसे मिला ये रोल

हिंदी रश डॉट कॉम से बात करते हुए भूमिका ने कहा,  ‘रमा सर ऐसे इंसान थे जिन्होंने भरोसा नहीं छोड़ा था। तो मैंने मॉक शूट करने की रिक्वेस्ट की। क्योंकि ऑन फ्लोर मैं बहुत ही कॉन्फिडेंट हूं सिर्फ ऑडिशन में थोड़ी नर्वस हो जाती हूं| मॉक शूट हुआ और मैंने बहुत अच्छा परफॉर्म किया। तब जाकर मैं इस रोल के लिए चुन ली गई। बहुत से मॉक शूट्स, ऑडिशंस, मीटिंग्स हुए थे तो मैंने बहुत पापड़ बेले।

यहां देखिये ये वीडियो…

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।