EXCLUSIVE: सलमान खान संग बिग बॉस 13 होस्ट करना चाहती हैं गौहर खान, कहा- सीज़न 7 की विनर से बेहतर …

सलमान खान (Salman Khan)  जल्द ही बिग बॉस सीज़न 13 (Bigg Boss 13) लेकर आ रहे हैं, ऐसे में हिंदी रश के साथ खास बातचीत में गौहर खान (Gauahar Khan)  ने बताया कि वो इस साल इस शो में सिर्फ सेलेब्स के थीम पर क्या सोचती हैं?

सलमान खान और गौहर खान (Salman Khan & Gauahar Khan)

सलमान खान (Salman Khan)  का शो बिग बॉस सीज़न 13 (Bigg Boss 13)  को शुरू होने में अब कुछ ही समय बचे हैं| शो से जुड़ी कई खबरें मीडिया का हिस्सा बनी हुई है| इन्हीं में से एक ख़बर ये भी है कि इस साल इस शो में आम जनता को नहीं लाया जाएगा बल्कि सिर्फ सेलेब्स को ही बिग बॉस के घर में जगह मिलेगी|

हाल में ही हिंदी रश ने गौहर खान (Gauahar Khan) से बात की जहां उन्होंने इस सीज़न के थीम को लेकर कई बातें सामने रखी| साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो इस साल इस शो का हिस्सा होंगी या नहीं|

गौहर खान (Gauahar Khan Photos) ने इस साल सलमान खान (Salman Khan Films) के शो को होस्ट करने की इच्छा जताई| उन्होंने कहा, ” यार मैंने सुना है कि सलमान खान चाहते हैं कि उनके साथ इस साल एक फीमेल होस्ट हो? तो सलमान जी, अगर आप चाहते हैं मैं सीज़न 7 की विनर, जो इस शो से दिल से और आत्मा से जुड़ी हुई है, सलमान जी अगर आप होस्ट चाहते हैं तो मुझे आपके साथ होस्ट करना चाहिए| बस कह रही हूँ, अपना रेज़्युम भेज रही हूँ|

शो में आने की बात पर गौहर खान (Gauahar Khan Instagram) ने हिंदी रश डॉट कॉम से कहा, ” जायज़ है क्योंकि ये मेरा सबसे चहेता शो है| कभी भी अगर मुझे इस शो में मेहमान बनने का मौका मिलेगा मैं जरूर जाउंगी|

इस साल बिग बॉस (Bigg Boss) में कॉमनर्स को हटा दिया गया है और सिर्फ सेलिब्रिटी ही इस साल शो का हिस्सा बनेंगे , ऐसे में मेकर्स के इस डिसीज़न पर कमेंट करते हुए गौहर खान ने कहा, “दरअसल थीम ही यही है कि सेलेब थे| लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐसा ही होना चाहिए या वैसा होना चाहिए? बिग बॉस का थीम हर बाद अलग होता है| हमारा जहन्नुम और ज़न्नत था, किसी का ऐरोप्लेन था | तो ये सीज़न जबतक अच्छा है तबतक हम सभी इसे देखना चाहेंगे|

यहां देखिये हिंदी रश का ये लेटेस्ट इंटरव्यू –

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (1)