एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) जल्द ही कोड एम (Code M) नाम की एक वेब सीरीज (Web Series) में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज में उनका बेहद ही अलग अवतार लोगों को दिखाई देने वाला है। कोड एम नाम की इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस एक अर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज को लेकर उन्होंने हाल ही में हमारी अग्रेंजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान कई बातें कही। आइए जानते हैं किन-किन चीजों पर बात करती नजर आईं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट।
कोड एम में ये होगा एक्ट्रेस जेनिफर का किरदार
एक्ट्रेस ने अपने किरदार को लेकर कहा,’ इस वेब सीरीज में जो किरदार मैं निभा रही हूं उसका नाम मोनिका है। मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हूं और चिंतित भी। ऐसा इसलिए क्योंकि में खुद को अर्मी ऑफिसर के तौर पर पेश करने के लिए तैयारी कर रही हूं। ये मेरे लिए बेहद ही दिलचस्प चीज है क्योंकि वर्दी पहनना बहुत जिम्मेदारी और सम्मान वाली बात होती है। ऐसे में अपने कैरेक्टर पर काम करने के लिए आपको सही बॉडी लेंगविज और बोलने का तरीका आना चाहिए। सौभाग्य से, मेरे पास एक बहुत ही शानदार टीम है जो यह सुनिश्चित करने के लिए समान रूप से कड़ी मेहनत कर रही है कि मुझे सभी चीजें की बारीकियां का सही से पता हो। ईमानदारी से मैं इस सीरीज के लिए और ज्यादा इतंजार नहीं कर सकती हूं।’
कोड ए के जरिए डीजिटल डेब्यू वाली बात पर दिया .ये रिएक्शन
अपने डिजिटल डेब्यू करने वाली बात पर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget Serials) ने कहा,’ मुझे नहीं पता (इस डेब्यू क्यों कहा जाता है) मैंने कभी भी इस परियोजना के बारे में नहीं सोच की वो डिजिटल से जुड़ा है या फिर टीवी से। मेरे लिए मुझे आप एक अच्छा प्रोजेक्ट दो। मुझे इस बात की परवाह नहीं होती की वह कहां ऑनएयर किया जा रहा है। मेरे लिए, टीवी, फिल्म या वेब से अधिक मायने ये चीज रखती है कि मुझे कोई प्रोजेक्ट आकर्षित करता है और ऐसे ही इस वेब सीरीज ने भी मुझे आकर्षित किया। ऐसे में मैं डिजटिल डेब्यू वाली बात को समझ नहीं पाई। क्या होता है ये डिजिटल शुरुआत? क्या मैं कोई अलग अभिनय करने जा रहा हूं? मैं इतने सालों से काम कर रहा हूं, तो इसमें पहले डेब्यू वाली बात कहां से आई?’
एक इंटरव्यू में जेनिफर विंगेट के साथ काम करने की इच्छा के बारे में एकता कपूर की टिप्पणी की थी जिस पर एक्ट्रेस ने कहा-
एकता कपूर और बालाजी के साथ काम करने पर एक्ट्रेस ने कहा,’ यह काफी हैरान वाली बात है [बालाजी के लिए वापस करना]! कसौटी ने मुझे एक खास पहचान दी और मैं बहुत लंबे समय तक बालाजी के साथ काम करती रही हूं। अब मैं फिर से काफी वक्त के बाद उनके साथ काम कर रहीं हूं। मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं। एकता कमाल की इंसान है। मैं हमेशा से उन्हें बहुत पसंद करती आईं हूं। मैं अपनी छुट्टी पर जाने से पहले हाल ही में उनसे मिला थी और उन्हें बताया थी कि मैं किस तरह का काम करना चाहती हूं और इसके बाद उन्होंने मुझे ये ऑफर दिया और मैं इसके लिए उन्हें कितना भी धन्यवाद कहूं उतना कम है।’
अपने परफॉर्मेंस को लेकर आलोचनात्मक होने पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने बताया, ‘जब से मैंने एक्टिंग करना शुरु किया है तब से मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि मुझे क्या करना चाहिए और मैं क्या बेहतर कर सकती हूं। यही वजह है कि मैं खुद अपने कुछ सीन या फिर एपिसोड नहीं देखती हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर मैं ऐसा करती हूं तो छोटी-छोटी बातों के बारे में ज्यादा सोचना शुरु कर देती हूं और परेशान रहती हूं।’ जेनिफर मजाकिया अंदाज में आगे कहती हैं, ‘ऐसे में मैं अपने शूट किए सीन/एपिसोड न देखकर इन्हें डील करती हूं।’
यहां देखिए जेनिफर विंगेट से जुड़ा हुआ वीडियो…