नदिया के पार… कुछ याद आया। अभिनेता सचिन पिलगावंकर की भोजपुरी फिल्म जो सुपर डुपर हिट रही। दरअसल इस फिल्म की बोली भाषा भोजपुरी में नहीं बल्कि अवधी भाषा में थी जो देश के सारे हिंदी भाषा के लोग समझ सकते हैं। यही वजह रही कि सचिन पिलगावंकर की फिल्म नदिया के पार को देशभर का प्यार मिला। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बेहतर था। आज भी जब ये फिल्म टीवी पर प्रसारित की जाती है तो दर्शक बड़े चाव से इसे देखते हैं। इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट रहे। ख़ास बात ये थी कि सभी गानों को सचिन पिलगावंकर ने ही गाया था। आप सोच रहे होंगे कि आज अचानक हम नदिया के पार फिल्म की बात क्यों कर रहे हैं।
दरअसल हाल ही में हमने मराठी, हिंदी और भोजपुरी के सुपरस्टार सचिन पिलगावंकर से हिंदी रश डॉट कॉम ने एक्सक्लूसिव मुलाक़ात की है। उनके साथ हुए इंटरव्यू में कई तरह के किस्से-खुलासे हुए लेकिन जब नदिया के पार फिल्म की बात आई तो अभिनेता के चेहरे पर एक सुकून भरी स्माइल आ गई। कुछ पलों के लिए सचिन पिलगावंकर उस खूबसूरत घड़ी में चले गए जब वे नदिया के पार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। हमारी फरमाइश पर गौर करते हुए अभिनेता ने वही गाना गाया जिसे आज भी लोग दीवानो की तरह सुनते हैं। हम बात कर रहे हैं ‘कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया’ की।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें सचिन पिलगावंकर ने गाया ‘कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया’ गाना
35 साल बाद इस गाने को हम सचिन के मुंह से सुन रहे हैं। इस गाने को गाते ही सचिन भावुक भी हो गए। बता दें कि आने वाले 1 मार्च के दिन सचिन पिलगावंकर के निर्देशन में बनी मराठी फिल्म ‘अशी ही आशिकी’ रिलीज होने वाली है। सचिन अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म का प्रचार करने के लिए हिंदी रश डॉट कॉम के दफ्तर पहुंचे हुए थे। इस फिल्म में मशहूर दिवगंत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे के बेटे अभिनय लीड किरदार में हैं और हेमल इंगले अभिनेत्री हैं। फिल्म की कहानी रोमांस पर आधारित है।
देखें सचिन पिलगावंकर की तस्वीरें
https://www.instagram.com/p/BbcFGQPlj74/
https://www.instagram.com/p/BZSmd68FXtX/
https://www.instagram.com/p/BtlJhQTHLSc/
देखें हिंदी रश का ताजा वीडियो