बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी आने वाली है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वो अपनी फिल्मों के कुछ सीन्स पर ही खासा ध्यान देते हैं और उसे करने में जान फूंक देते हैं| ऐसे में जब हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव ने बातचीत की और उनसे सवाल किया कि 21 मार्च को रिलीज़ हो रही फिल्म केसरी के कौन से सीन में उन्होंने मेहनत की है, जो दर्शकों को बड़े परदे पर देखने में मज़ा आएगा?
हिन्दी रश डॉट कॉम के इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ‘जब ये लोग अटैक करते हैं| तो उस वक़्त मुझे अपनी बाकी के जवानों से बात करनी होती है| एक वो सीन है इसके बाद पूरा क्लाइमेक्स| जहां पूरा ज़ोर लगाना चाहिए| मुझे ऐसा लगता है| बाकी सब फ्लो में जा रहा है|’
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म केसरी के बारे में बात करते हुए कहा…
केसरी सैनिकों पर आधारित है| इस फिल्म को मैंने भारत के वीर को डेडिकेट किया है| जो हमारे देश के शहीद हैं| ये फिल्म शहीदों पर आधारित हैं| उन्होंने हमारे लिए बलिदान दिया ताकि भारत सुरक्षित रहे|
अक्षय कुमार ने हर वर्ग के लोगों से जुड़े होने पर कहा…
मैं कभी अपने आप को एक इमेज नहीं लगने देता| मैं हर किस्म का इमेज रखना चाहता हूँ | मैंने एक्शन किया, कॉमेडी किया, रोमांस कर लिया, सोशल फिल्में कर ली, आर्मी बेस्ड फिल्म कर दी| इंसान को हर चीज करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि बोरियत सी हो गयी थी| जैसे मेरे करियर के शुरूआती दौर में हुआ था| मैंने इतने एक्शन फिल्म्स कर लिए थे कि बोरियत सी आ गयी| तो मैंने सोचा कि मुझे अलग-अलग किरदार करने है| मीडिया को ये मौका नहीं देना है कि वो मुझे एक किरदार में बांधे| मैं अलग-अलग फिल्में करना चाहता हूं|
अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने लुक के बारे में बताया…
पग पहनने में 30 से 35 मिनट लगते थे| पग काफी भारी है| उसके अंदर जंप मारने में मुश्किल होती थी| तो मैं ये कहूंगा कि ये बहुत ही मुश्किल था करना| लेकिन पग पहनते ही आदमी की शान बढ़ जाती है| साइंटिफिकली कहूंगा कि पग पहनते ही मेरी रीढ़ की हड्डी सीधी हो जाती थी| कोई वजह है कि आप बहुत ही जिम्मेदार महसूस करते हैं | ये बहुत ही खूबसूरत अनुभव था|
यहां देखिये सर्जिकल स्ट्राइक पर कैसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन…