एक्सक्लूसिव: आलिया भट्ट के हाथ लगी बायोपिक, एक्ट्रेस ने कहा- क्लासिकल डांस के लिए की ढाई महीने तक प्रैक्टिस

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हिंदी रश डॉट कॉम के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वो एक बायोपिक फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह वो क्लासिक डांस की तैयारी की।

आलिया भट्ट(फोटो:विरल/मानव)

आलिया भट्ट जल्द ही ‘कलंक’ फिल्म में रूप के किरदार में नजर आने वाली हैं। ये एक पीरियॉडिक फिल्म है और इस तरह के रोल में पहली बार नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे। इस जोड़ी की ये चौथी फिल्म होगी। इससे पहले ये दोनों ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में नजर आ चुके हैं।

अब तक आपने आलिया को ‘राजी’ जैसी देशभक्ति फिल्म से लेकर ‘टू स्टेट्स’ जैसी लव स्टोरी में भी दिख चुकी हैं। लेकिन अभी तक ये एक्ट्रेस किसी बायोपिक फिल्म में नजर नहीं आई हैं। हिंदी रश डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने बताया कि वो जल्द ही बायोपिक फिल्म में नजर आ सकती हैं। आप भी जानिए आलिया के इस बड़े खुलासे के बारे में।

बायोपिक फिल्म के स्क्रिप्ट पर कर रही हैं काम
आलिया भट्ट से जब हमने पूछा कि आजकल बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का चलन है। ऐसे में उन्हें मौका मिले तो किसके बायोपिक में काम करना पसंद करेंगी और क्या वो किसी ऐसी फिल्म में नजर आएंग? इस बारे में आलिया ने बात करते हुए कहा, ‘मेरे दिमाग में किसी खास व्यक्ति को लेकर ऐसी कोई सोच नहीं है कि उस शख्स की ही बायोपिक में काम करूंगी। अगर मेरे पास स्क्रिप्ट आई और पसंद आ गई तो मैं वो कर लूंगी।’

आगे उन्होंने बताया कि अभी उनके पास एक बायोपिक फिल्म की स्क्रिप्ट आई है जिसे वो पढ़ रही हैं। मैं कोई राइटर नहीं हूं इसलिए फिल्मों को चुनते वक्त जो स्टोरी दिलचस्प लगती है वो करती हूं। अगर मुझे स्टोरी पसंद आई तो मैं करूंगी ऐसी बायोपिक फिल्म। मैं कोई एक सोच लेकर नहीं चलती हूं कि अगर ये रोल मिलेगा तो ही करूंगी।

क्लासिक डांस के लिए ऐसे किया खुद को तैयार
फिल्म में आलिया पहली बार क्लासिक डांस करती दिखेंगी। अपने इस अनुभव को शेयर करके हुए उन्होंने कहा, ‘ ये मेरे लिए काफी नर्वसनेस से भरा लेकिन दिलचस्प अनुभव था। मैं किसी भी डांस फॉर्म खासकर इंडियन क्लासिक को लेकर ट्रेनिंग नहीं ली है। मुझे ये क्लासिकल करना था। इस गाने के लिए मैंने ढाई महीने प्रैक्टिस की। मैं खाते, बात करते और हर पल बस इसकी प्रैक्टिस करती थी। यहां तक कि इसकी वजह से नींद भी पूरी नहीं कर पाती थी।’

इस डांस को शूट करते वक्त कई बार मैंने माधुरी दीक्षित मैम की तरफ हमेशा देखती थी। इशारों इशारों में उनसे पूछती थी कि क्या मैं ठीक कर रही हूं। वो मुझे इशारों में ही टिप्स देती थी। इस डांस के बाद उन्होंने कहा कि तुम अगली बार जब इस तरह का डांस करोगी, तो उससे तीन दिन पहले मेरे पास आना। मैं तुम्हें कुछ ट्रिक्स सिखाउंगी।

वीडियो में देखिए ‘कलंक’ के टीजर लॉन्च पर आलिया भट्ट और वरुण धवन की क्यूट फाइट…

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।