अनुपम खेर और ईशा गुप्ता स्टारर फिल्म वन डे (One Day Trailer) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में अनुपम खेर ने एक रिटायर जज का किरदार निभा रहे हैं। जो कि कई हाइ लोग अपने कब्जे में लेते हैं, जिसक ढूंढने का का क्राइम ब्रांच करती हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनुपम खेर और ईशा गुप्ता ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया है।
अनुपम खेर ने फिल्म प्रमोशन दौरान (One Day Movie Story) ने कहा कि फिल्म एक जज की कहानी है। उन्हें लगता है कि जज जब कोई फैसला सुनाता है, तो एक बाप होता है, वो एक पति भी होता है और भाई भी होता है, लेकिन वो फैसला को सबूतों को दायरे में रखता है तो किसी जज्बात के साथ नहीं कानूनी दायरे में रहकर उसका फैसला करता है। ये कहानी गांव के बैकग्राउंड पर हो सकथी। उन्होंने कहा,’ अगर न्याय में मिलने में देरी होती है, तो यह न्याय ना मिलने के बराबर है। ये फ्रेज लोगों का सामाजिक जुड़ाव रखता है। फिल्म में एक जज कानून अपने हाथ में लेता है लेकिन रियल लाइफ में नहीं ले सकता।’
अनुपम खेर ने बताई फिल्म के ये कहानी
हिंदी रश डॉट कॉम के एक सवाल पर अनुपम खेर (Anupam Kher Interview) ने कहा कि फिल्म एक ऐसे जज की कहानी, जो जिस दिन रिटायर होता है, उस दिन ऐसी घटना होती है कि उसे रियलाइज होता है कि उसने जो अब तक फैसले सुनाए उनमें से चार फैसले में ऐसा होता कि जिसमें यह जानते हुए भी कि वो लोग मुजरिम हैं, लेकिन वह सबूत के अभाव में छूट जाते हैं। रिटायरमेंट के बाद वो जज उन चार मुजरिमों को ढूंढता है और उन्हें टॉर्चर करता है और उनसे उनका जुर्म कबूल करवाता है। ये एक निजी मामला होता है। फिर क्राइम ब्रांच उन्हें ढूंढती है कि कौन आदमी उन्हें मार रहा है। कुल मिलाकर यही फिल्म की कहानी है।
अमरीश पूरी को याद कर बोले अनुपम खेर- फिल्मों में विलेन थे लेकिन मेरे बड़े भाई जैसे थे
यहां देखिए अनुपम खेर और ईशा गुप्ता का पूरा इंटरव्यू…