‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम (Zaira Wasim) बीते रविवार चर्चा के केंद्र में तब आ गईं, जब उनकी 6 पन्नों की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जायरा ने इस पोस्ट के जरिए बॉलीवुड को अलविदा कहा था। अभिनेत्री का कहना था कि फिल्मी दुनिया से जुड़ने के बाद वह अल्लाह से दूर होती चली गईं, यानी धार्मिक मान्यताओं की वजह से वह बॉलीवुड जगत को छोड़ रही हैं। अपनी फिल्म वन डे (One Day Movie) का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने जायरा के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है।
अनुपम खेर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये एक ट्रैजेडी है कि 16-17 साल की एक लड़की (जायरा वसीम) ने इस तरह का फैसला लिया है। मैं उसकी भावनाओं की कद्र करता हूं। ये उसकी चॉइस है, लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर मैं दुखी हूं कि एक 16-17 साल की लड़की को ऐसा फैसला लेना पड़ा है। उसका शानदार करियर था। एक तरफ से हम बात कर रहे हैं महिला सशक्तिकरण की और एक तरफ हम इस तरह की बात कर रहे हैं, तो व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।’
जायरा वसीम के बारे में अनुपम खेर आगे कहते हैं, ‘वो स्वतंत्र है अपनी पसंद-नापसंद के लिए क्योंकि हमारा देश हर नागरिक को उसके मूल अधिकार देता है। उसका ऐसा कहना कि मैंने धर्म की वजह से ऐसा किया है, थोड़ा उस दिशा में मुड़ जाता है, लेकिन उसके फैसले का स्वागत है। मुझे बुरा लगा जब मैंने ये खबर पढ़ी। मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं ये फैसला उसे लेना पड़ा है, ये उसका फैसला नहीं है।’
बताते चलें कि ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर सभी को सकते में डाल दिया है। जायरा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह फिल्मी दुनिया की वजह से अल्लाह से दूर हो रही हैं। उन्हें अहसास हो गया है कि वह भले ही बॉलीवुड में फिट हो जाएं, लेकिन वह इसके लिए नहीं बनी हैं। जायरा के इस फैसले के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस पर हमला भी बोला है।
अमरीश पुरी को याद कर बोले अनुपम खेर- फिल्मों में विलेन थे लेकिन मेरे बड़े भाई जैसे थे
जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर क्या बोले अनुपम खेर, देखिए वीडियो…