जिया खान ने सुसाइड से पहले कराया था अबॉर्शन! आज भी रहस्य है बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की मौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून, 2013 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। जिया की मां राबिया खान ने बेटी के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर हत्या का आरोप लगाया था।

  |     |     |     |   Updated 
जिया खान ने सुसाइड से पहले कराया था अबॉर्शन! आज भी रहस्य है बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की मौत
जिया खान ने 3 जून, 2013 को अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

रुस के जाने-माने लेखक व्लादिमीर नाबोकोव ने 1955 में एक विवादित नॉवेल लिखी थी। ‘लोलिता’ उनकी नॉवेल का नाम था। इस किताब को लेकर हुए विवाद की वजह बेमेल उम्र में इश्क की सनक थी। दरअसल एक बुजुर्ग आदमी को अगर 10 साल की बच्ची से प्यार हो जाएगा तो जमाने में क्या बातें होंगी, हमें इसे आपको बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इस नॉवेल से मिलती-जुलती कहानी पर आधारित साल 2007 में एक बॉलीवुड फिल्म बनी थी, जिसका नाम ‘निशब्द’ था। इस फिल्म से सुर्खियों में आई थीं अभिनेत्री नफीसा रिजवी खान उर्फ जिया खान।

वही जिया खान जिसे ‘निशब्द’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था, वही चंचल, खूबसूरत जिया खान जिसने प्यार करने की खता की थी, वही जिया खान जिसे प्यार के बदले सिर्फ रुसवाई मिली थी और फिर इश्क के आगे बेबस उस लड़की ने 3 जून, 2013 को मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। महज 25 साल की उम्र में मौत को गले लगाने का फैसला जिया के परिवार और जमाने को उलझा गया। केस की परत दर परत खुली तो एक नाम निकलकर सामने आया सूरज पंचोली।

रिलेशनशिप में थे जिया खान और सूरज पंचोली

अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और जिया रिलेशनशिप में थे। कहा जाता है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुके थे। कई साल के रिलेशनशिप में आखिर ऐसा क्या हुआ कि जिया जिंदगी से इस कदर आजिज आ चुकी थीं कि वो मरना चाहती थीं। जिया ने मरने से पहले 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी रूह उड़ेल दी थी। जिया ने अपने हर दर्द को उस खत में बयां किया था। बेइंतहा प्यार, शारीरिक संबंध, अबॉर्शन, गालियां, मारपीट, वादाखिलाफी…जिया ने इन 6 पन्नों में अपनी जिंदगी के खूबसूरत लम्हों से लेकर कड़वी यादों तक का जिक्र किया था।

सुसाइड नोट में नहीं लिखा था सूरज पंचोली का नाम

जिया ने इस नोट में सूरज का नाम तो नहीं लिखा था, लेकिन उनकी कलम से निकला हर अक्षर सूरज की ओर ही इशारा कर रहा था। जिया की मां राबिया खान ने इसे सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर बताया। उन्होंने सूरज पंचोली पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। राबिया की शिकायत पर पुलिस ने सूरज के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया था। मामला हाई-प्रोफाइल था, लिहाजा केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई। शुरूआती जांच में जो जानकारी निकलकर सामने आई उसके मुताबिक, जिया ने सुसाइड से कुछ देर पहले अपनी मां से फोन पर बात की थी।

राबिया खान को पंखे से लटकी मिली थी बेटी की लाश

इसके करीब दो घंटे बाद जब राबिया घर पहुंचीं तो उन्होंने जिया की लाश को पंखे से लटका देखा और उनके होश उड़ गए। राबिया ने पुलिस को बताया था कि सूरज के बर्ताव की वजह से जिया डिप्रेशन में थी। निजी जिंदगी में उथल-पुथल से जिया की फिल्मी दुनिया भी तबाह हो चुकी थी। जिया खान के सपने टूट चुके थे और वह सोना चाहती थी, हमेशा-हमेशा के लिए। 3 जून, 2013 को उस बेबस गमजदा अभिनेत्री ने हंसते-हंसते मौत को गले लगा लिया। बेटी की मौत का सच सामने आ सके इसके लिए राबिया खान ने खुद से 3 फोरेंसिक एक्सपर्ट भी हायर किए थे।

फोरेंसिक एक्सपर्ट ने किया था चौंकाने वाला दावा

एक एक्सपर्ट ने दावा किया था कि क्राइम सीन पर काफी कुछ बदला गया था। एक्सपर्ट के इस दावे से जिया की आत्महत्या का शक हत्या के इर्द-गिर्द गहरा गया, हालांकि इस मामले में जांच पहले से ही चल रही थी। कोर्ट में केस का ट्रायल चल रहा है और जिया खान की मौत का रहस्य आज भी बरकरार है। गौरतलब है कि जिया खान ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में ‘निशब्द’, ‘हाउसफुल’, ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली हमेशा से खुद को बेकसूर बताते आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जिया से प्यार किया था और वह जिया को कभी खोना नहीं चाहते थे।

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे ये स्टार्स, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply