वीर की अरदास वीरा, बिग बॉस और जलेबी जैसे शोज़ और फिल्मों फिल्मों में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिंदी रश डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में भारत की महिलाओं के लिए एक खास मैसेज दिया है| जी हाँ! दिगांगना से जब हमने पूछा कि वो आज के दिन महिलाओं को क्या सन्देश देना चाहेंगी? तो इस पर उनका कहना था कि महिला दिवस को केवल एक दिन मनाने की बजाए, पूरे साल मनाना चाहिए।
इस पर उनका कहना था, ‘मुझे लगता है कि वुमंस डे एक दिन पर आधारित नहीं होना चाहिए| मुझे लगता है ये एक सोच है जो फीमेल और मेल दोनों में होनी चाहिए| क्योंकि हम सारे मनुष्य एक बराबर जरुरी है| हाँ! कुछ बिओलॉजिकल डिफरेंसेस हैं इसलिए आदमी और औरत अलग है| लेकिन जैसे ही आप जॉब प्रोफ़ाइल की बात करते हैं या रिस्ट्रिक्शन की तो वो क्षमता पर आधारित होनी चाहिए नाकि सिर्फ इस वजह से कि तुम एक लड़की हो|’
इसके अलावा जब हमने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में किसी स्टीरियोटाइप को ब्रेक किया है? इस पर उनका कहना था…
मैंने शुरुआत से ऐसा कुछ फेस नहीं किया है क्योंकि मज़े कि बात ये है कि मेरे माता-पिता को हमेशा से ही एक लड़की चाहिए थी। तो उन्होंने मुझे पैम्पर किया और मुझे उसी तरह बड़ा किया| कई दफ़ा जो लोग मुझे जानते हैं उन्ही में से एक ने ये बात कही थी कि वो मुझे बेटी की तरह चाहते हैं लेकिन बेटे की तरह बिगाड़ रहे हैं| उन्होंने ये स्टेटमेन्ट इसलिए यूज़ किया क्योंकि उन्होंने कभी डिस्टिंग्विश नहीं किया| लेकिन जब आप बड़े होते हो तो जानते हैं कि लोग क्या सोचते हैं| कई बार कुछ ऐसे विचार सामने आते हैं जो मुझसे बहुत अलग होते हैं और मैं सोचती हूँ ऐसा भी हो सकता है? मैं उम्मीद करती हूँ कि लड़के और लड़की के बीच का भेदभाव जहाँ भी है जितने भी बड़े पैमाने पर हो वो बराबर में बदल जाए|
क्या आप दिगांगना की इस बात से सहमत हैं? नीचे कमेंट्स के ज़रिये हमें जरूर बताइये|
यहां देखिये हिंदी रश डॉट कॉम के साथ दिगांगना का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…